आरंभ चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा काव्य प्रतियोगिता का आयोजन

0

आरंभ चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा “आजादी के अमृत महोत्सव” के उपलक्ष्य में “आरंभ अखिल भारतीय देशभक्ति काव्य प्रतियोगिता” आयोजित की गई। जिसमें देशभर से प्रविष्टयॉं प्राप्त हुईं। निर्णायक गणों में कनाडा से विश्व हिंदी संस्थान, कनाडा के संस्थापक अध्यक्ष सरन घई, भोपाल से वरिष्ठ साहित्यकार ममता श्रीवास्तव एवं अनुपमा अनुश्री शामिल थे। विषयांतर्गत भाव, भाषा और प्रस्तुति के आधार पर प्रतिभागियों में से प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरस्कार और तीन सांत्वना पुरस्कार दिए गए। जिसमें प्रथम पुरस्कार देवेंद्र राज सुथार, जालौर, राजस्थान “झंडा अपना झुकने न पाए” को दिया गया। द्वितीय पुरस्कार विजयानंद विजय बक्सर, बिहार “तो देश होता है” तथा तृतीय पुरस्कार डॉ सत्यप्रकाश व्यास, इंदौर, मध्य प्रदेश – “देश” को दिया गया।
इसके अलावा तीन सांत्वना पुरस्कार पहला सोनिया वर्मा -रायपुर, छ्तीसगढ़ उठो -अब कदम बढ़ाओ, दूसरा .डॉ. कनुप्रिया कंसल – “आओ आजादी का अमृत महोत्सव मनाए” और .तीसरा डॉ. जया आनंद, मुंबई – “मॉ भारती का वंदन करें” को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।
आरंभ फाउंडेशन द्वारा प्रकाश्य आगामी महत्वाकांक्षी साझा संकलन “आजादी के 75 वर्ष- 75 रचनाकार ” में प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त प्रविष्टियों को शामिल किया जाएगा। सभी चयनित प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिए जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here