चांगोटोला के वार्ड नंबर 14 में स्थित आरक्षक अक्षय भलावी के सूने मकान का ताला तोड़कर चोरों ने घर के अंदर रखी मोटरसाइकिल, टीवी और लैपटॉप के अलावा नगदी 5000 चोरी कर लिए। चांगोटोला पुलिस ने अक्षय पिता स्व. बहादुर भलावी 27 वर्ष वार्ड नंबर 14 चांगोटोला निवासी द्वारा की गई रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी की विरुद्ध अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आरक्षक अक्षय भलावी तीन भाई है। जिनमे अक्षय भलावी आरक्षक है जो मंडला जिले के पुलिस थाना नैनपुर में पदस्थ है और वह वहीं रहते हैं। जिनका एक भाई जबलपुर में बी कर रहा है। और छोटा भाई अपनी मां के साथ चांगोटोला में रहते है। 2 जुलाई की शाम 6:00 बजे आरक्षक अक्षय भलावी का छोटा भाई मां के साथ घर मे ताला लगाकर नैनपुर आ गया था। 6 जुलाई की शाम जब वे लोग चांगोटोला पहुंचे। देखें घर के दरवाजे का ताला टूटा हुआ था। घर के अंदर सामान अस्त व्यस्त था। घर के अंदर रखी मोटरसाइकिल, टीवी, लैपटॉप और आलमारी में रखे 5000 रुपये नहीं थे। 2 जुलाई की शाम 6:00 बजे से 6 जुलाई की शाम 6:00 बजे के बीच मकान का ताला तोड़कर चोरो ने मोटरसाइकिल, टीवी, लैपटॉप नगदी 5000 रुपये चोरी कर ले गये। खबर मिलते ही आरक्षक अक्षय भलावी तुरंत अपने घर चांगोतोला पहुंचे और चोरी की रिपोर्ट की। चांगोटोला पुलिस ने अक्षय भलावी 27 वर्ष द्वारा की गई रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 331(4),305(a) भारतीय न्याय संहिता के तहत अपराध दर्ज किया। जिसकी जांच उपनिरीक्षक राजेश पटेल द्वारा की जा रही है