विगत दिवस निजामुद्दीन मथुरा एक्सप्रेस की बोगी में रस्सी बांधकर फांसी लगाने वाले युवक की पहचान हो गई है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आर्थिक तंगी के कारण वह 10 दिन पहले नौकरी की तलाश में भोपाल आया था। जब भोपाल में उसे काम नहीं मिला तो वह नांदेड वापस अपने घर लौट रहा था।
हबीबगंज जीआरपी थाना प्रभारी के अनुसार सिम के आधार पर मृतक युवक की पहचान प्रताप पुत्र शिवप्रताप उम्र 22 वर्ष के रूप में हुई है।यह युवा ग्राम गोपाल चौड़ी जिला नांदेड महाराष्ट्र का रहने वाला बताया है।
पुलिस द्वारा मृतक के परिवार को इसकी सूचना भेजी गई थी। पुलिस के अनुसार उसका मामा भोपाल से शब लेकर वापस गया है। मृतक की मां ग्रहणी है। पिता गंभीर रूप से बीमार है। आर्थिक संकट के चलते नौकरी की तलाश में वह भोपाल आया था। नौकरी नहीं मिलने के कारण हताशा में उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।