आलिया भट्ट ने ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब, कहा- ‘पिता की वजह से इंडस्ट्री में काम नहीं मिला बल्कि…’

0

आलिया भट्ट बॉलीवुड की एक बेहतरीन अदाकारा हैं। एक्ट्रेस को फिल्म इंडस्ट्री में 10 साल हो चुके हैं। उन्होंने करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। 10 साल में आलिया ने कई अलग-अलग किरदार निभाए और ये सभी किरदार काफी हिट रहे हैं। राजी से लेकर गंगूबाई काठियावाड़ी और हाईवे जैसी कई सक्सेसफुल फिल्में आलिया ने अपने करियर में दी है। बाकी एक्ट्रेसेस की तरह ही आलिया पर हमेशा नेपोटिज्म का टैग लगता रहा है। हाल ही में आलिया भट्ट ने नेपोटिज्म के मुद्दे पर अपनी राय रखते हुए स्वीकार किया कि उनके लिए इंडस्ट्री में आना आसान नहीं था।

आलिया का ट्रोलर्स को करारा जवाब

आलिया ने कहा कि इंडस्ट्री में आना आउटसाइडर के मुकाबले आसान था, लेकिन इसके साथ ही आलिया ने एक और बात कही, जिसे सुनकर ट्रोलर्स की बोलती बंद हो गई। जल्द ही आलिया बॉलीवुड में अपनी शुरुआत करने जा रही हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने एक बातचीत में इस मुद्दे पर खुलकर अपनी राय रखी।

एक्ट्रेस ने कहा ‘पिछले कई सालों से इस पर काफी बातचीत हुई है। इसका लंबा और छोटा जवाब ये है कि मुझे सहानुभूति है। मैं इस बात को समझती हूं कि मेरे लिए इंडस्ट्री का रास्ता दूसरे लोगों के मुकाबले ज्यादा आसान था और मैं अपने सपनों की तुलना दूसरों के सपनों से करती हूं, क्योंकि कोई भी सपना छोटा या बड़ा या ज्यादा इंटेस नहीं होता।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here