आवारा कुत्तों पर करे कार्यवाही वरना नपा के सामने करेंगे धरना प्रदर्शन

0

गर पालिका परिषद बालाघाट कि एक सत्ताधारी पार्टी के निवर्तमान पार्षद ने चेतावनी दी है, कि यदि आगामी दिनों में शहर के विभिन्न वार्डों में आवारा कुत्तों पर कार्यवाही नहीं की गई तो उनके द्वारा जनता के साथ मिलकर नगर पालिका के गेट पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

जी हां इन निवर्तमान पार्षद द्वारा आधा दर्जन बाहर नगर पालिका अधिकारी से लेकर जिला प्रशासन के आला अधिकारियों तक शहर के विभिन्न वार्डों में आवारा कुत्तों के आतंक होने की जानकारी और शिकायत दी है।

लेकिन इस सत्ताधारी पार्टी के निवर्तमान पार्षद का दुखड़ा यही है कि उनकी कोई सुन नहीं रहा। कहने को तो प्रदेश में उनकी सरकार है नगरपालिका में अब तक उनकी पार्टी के अध्यक्ष कार्यरत थे लेकिन अब समय बदल गया है उनके नाम के आगे निवर्तमान लग गया है और अब नगर पालिका अध्यक्ष के अधिकारी उनकी नहीं सुन रहे हैं।

4 फरवरी कि रात को शहर के वार्ड नंबर 11 बूढ़ी के निवर्तमान पार्षद बस स्टैंड से अपने घर लौट रहे थे इस दौरान उन पर आवारा कुत्तों ने हमला बोल दिया।

बाइट रामलाल बिसेन, निवर्तमान पार्षद वार्ड नंबर 11

आपको बता दें कि बस स्टैंड क्षेत्र बूढ़ी अस्पताल बूढ़ी पहुंच वार्ड मोती नगर, नर्मदा नगर, आकाशवाणी कॉलोनी, प्रेम नगर सरेखा रेलवे फाटक, जय हिंद टॉकीज क्षेत्र इन स्थानों पर रात्रि के दौरान कई बार लोगों द्वारा शिकायत बताई गई है कि मोटरसाइकिल के पीछे आवारा कुत्ते दौड़ते हैं।

यही हालात जिला अस्पताल परिसर का भी है यहां पर आने वाले मरीज और उनके परिजन पूरे समय इन आवारा कुत्तों से बहुत अधिक भयभीत दिखाई देते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here