वारासिवनी(पद्मेश न्यूज)। नगर सहित क्षेत्र में आवारा श्वान की संख्या लगातार ही बढ़ती जा रही है जिसके कारण राहगीर नगरवासी एवं ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिसको लेकर हर किसी के द्वारा नगर पालिका एवं पशु चिकित्सालय से इस संबंध में कार्यवाही करने की मांग की जा रही है । ताकि लगातार हो रहे आवारा श्वान के हमले से बचा जा सके। इस विषय को लेकर कई बार नगर वासियों के द्वारा भी आवाज उठाई गई परंतु आज तक आवारा श्वान पर कार्यवाही संभव नहीं हो पाई है । जिस कारण से लोगों में आवारा श्वान का डर और प्रशासन के खिलाफ आक्रोश भरा हुआ है।
कई बार हमले में हो चुकी है घटना
शासकीय सिविल अस्पताल में प्रतिदिन डॉग बाइट के मामले आते रहते हैं यह विभिन्न ग्रामीण क्षेत्र के मामले होते हैं जहां पर एक से दो व्यक्तियों को आवारा श्वान के द्वारा काट दिया जाता है। परंतु नगर में बीते १ वर्ष में कई बार हमले की घटना हो चुकी है । जिसमें आवारा श्वान के द्वारा हर बार ५ से ६ लोगों को नुकसान पहुंचाया गया है, जिसमें कई बार नन्ही बालिकाओं पर भी यह हमला आवारा श्वान के द्वारा किया जा चुका है। हाल ही में १३ से १४ अक्टूबर के मध्य जय स्तंभ चौक पर आवारा श्वानों के द्वारा लोगों पर हमला किया गया था वहीं क्षेत्र में भी यह घटना हुई थी। जिसमें सिविल अस्पताल में करीब एक दर्जन से अधिक लोगों के द्वारा उपचार कराया गया था।
इन मार्गो पर श्वान का रहता है डेरा
नगर में वर्तमान में टोली बनाकर आवारा श्वान घूमते हुए आसानी से नजर आ रहे हैं जिससे आम इंसान को खतरा बना हुआ है। इसके पूर्व भी इनके द्वारा नगर में विभिन्न घटनाएं की जा चुकी है। अभी में रामपायली रोड़ टेलिफ ोन एक्सचेंज के सामने, बालाघाट रोड देवधर मैदान के आगे, लालबर्रा रोड़ पर, गोलीबारी चौक पर आवारा श्वान की टोली दिन में कम रात्रि के समय ज्यादा विचरण करते है। वह आने जाने वाले वाहनों पर भोंकते हुए वाहन के पीछे तेजी से दौडऩा प्रारंभ कर देते हैं । ऐसे में चालक को श्वान के लपकने और काटकर घायल करने का डर लगा रहता है। जिसके कारण कभी कभी हादसे भी घटित हो जाते हैं और ऐसे कुछ हादसे हुए हैं पर गंभीर चोटिल ना होने से वह वापस अपने घर चले गये। परंतु इन स्थानों पर लोगों को आने.जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है।
आवारा श्वानों की संख्या बहुत ज्यादा बढ़ गई इनके द्वारा नुकसान पहुंचा दिया जाता है-ईश्वरदयाल राठौर
ईश्वरदयाल राठौर ने बताया कि नगरीय क्षेत्र में आवारा श्वान बहुत ही ज्यादा बढ़ गये है कहीं भी किसी को भी नुकसान इनके द्वारा पहुंचा दिया जाता है। जिन पर कार्यवाही करना बहुत जरूरी है क्योंकि इनसे फैलने वाला रोग बहुत भयानक है एक नहीं कई बार इनके द्वारा लोगों पर हमला किया गया है। यह झुंड में नगर के विभिन्न क्षेत्रों में घूमते रहते हैं रात्रि में यह मोटर साइकिल के पीछे दौड़ कर लपकने का प्रयास करते हैं जिसमें कई बार दुर्घटनाएं भी हो जाती है। प्रशासन को इस पर गंभीरता से चिंतन कर आवश्यक कार्यवाही करना चाहिए।
प्रशासन श्वानों को पकड़ कर जंगल में छोड़ देना चाहियें-जावेद अली
जावेद अली ने बताया कि लावारिस श्वान बहुत ज्यादा हो गए हैं गली मोहल्ले में यह घूमते रहते हैं जबकि वहां पर छोटे छोटे बच्चे भी खेलते रहते हैं। ऐसे में डर लगा रहता है इस दौरान आने जाने वाले एवं रहवासियों के ऊपर यह श्वान दौड़ते हैं। अभी कुछ दिन पहले नगर में बहुत सारे लोगों को आवारा श्वानों ने घायल कर दिया था और क्षेत्र में एक दो मौत लोगों की हो गई है। इस प्रकार यह श्वान लोगों को घायल कर रहे हैं इससे पागल होने रेबीज का भी खतरा फैल रहा है जिस पर प्रशासन को ध्यान देने की बहुत जरूरत है। नगर में यदि आप देखना चाहे तो बस स्टैंड मंडी नगर पालिका बाजार इन क्षेत्र में आसानी से आपको यह मिल जायेंगे जो झुंड बनाकर घूमते है। हम यही चाहते हैं कि प्रशासन इनका इलाज करें या पकड़ कर जंगल में छोड़ दे।
इनका कहना है
दूरभाष पर चर्चा में बताया कि उक्त विषय में ज्यादा जानकारी नहीं है। जिसके लिए की जाने वाली कार्यवाही के संबंध में जानकारी लेकर आगे कार्य किया जायेगा।
सुरेन्द्र मर्सकोले वेटनरी असिस्टेंट सर्जन वारासिवनी
दूरभाष पर चर्चा में बताया कि उक्त विषय में हमारे द्वारा कार्य किया जा रहा है । यह कार्य धीरे चल रहा है इसके लिए स्टाफ को निर्देश भी दे दिए गए हैं।