एक ओर शासन प्रशासन द्वारा गरीबों को आवासीय पट्टे प्रदान कर उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिए जाने का दावा किया जा रहा है। तो वहीं दूसरी ओर जिला मुख्यालय सहित जिले के कई ग्रामीण अंचलों में शासकीय भूमि पर कई वर्षो से निवास करने वाले लोगों को अब तक पट्टे आवंटित नहीं किए गए हैं। जहां पट्टे ना मिलने के चलते वर्षों से कच्चे मकान बनाकर रहने वाले लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिल रहा है और वे पट्टे की मांग को लेकर शासकीय कार्यालयों के चक्कर काटने को मजबूर हैं ।ताजा मामला जिला मुख्यालय से करीब 13 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत हट्टा का है। जहा पंचायत अंतर्गत आने वाले हट्टाटोला के रहवासियों ने मंगलवा को कलेक्टर कार्यालय में एक ज्ञापन सौंपकर आवासीय पट्टे दिए जाने की मांग की है। अपनी इस मांग को लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुंची हट्टाटोला निवासी ग्रामीण महिलाओं ने बताया कि शासन द्वारा उनके गांव पूर्व में आवासिय पट्टे का वितरण किया गया है, टोले में 10,12 परिवार ऐसे हैं जिन्हें अब तक शासन द्वारा पट्टे आवंटित नहीं किए गए।उन्होंने बताया कि आवासी पट्टों की मांग को लेकर उन्होंने कई बार कलेक्टर कार्यालय में ज्ञापन सौंपा है,। बावजूद इसके भी उनकी कहीं सुनवाई नहीं हो रही है। जहां पट्टे ना मिलने से उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना सहित अन्य शासकीय योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है जिसके चलते आज फिर से आवासी पट्टे दिए जाने की मांग को लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे हैं।