जिले के गढ़ी थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम लपटी छिप्पीटोला खेत में आसमानी बिजली गिरने से एक वृद्धा की मौके पर ही मौत हो गई और उसकी नातन आहत हो गई। मृतिका कोपेबाई पति स्व.चैनसिंह कुशरे 60 वर्ष की लाश पोस्टमार्टम करवाकर उसके परिजनों को सौंप दी गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोपे बाई के परिवार में दो बेटे और एक बेटी है । सभी की शादी हो चुकी है। बताया गया है कि कोपे बाई अपने दो बेटों के साथ खेती किसानी करती थी। 16 अक्टूबर को कोपे बाई अपनी नातन मीना कुसरे 17 वर्ष के साथ घास काटने के लिए अपने खेत गई थी। घास काटने के दौरान 4:00 बजे करीब आसमान में अचानक गर्जना होने लगी और बारिश होने लगी थी। तब कोपे बाई अपनी नातन मीना के साथ खेत में ही स्थित आम के पेड़ के नीचे चली गई थी तभी आम के पेड़ में आसमानी बिजली गिरने सेकोपे बाई की मौके पर ही मौत हो गई और उसकी नातन मीना आहत हो गई जो कुछ दूरी पर थी । घटना की सूचना मिलते ही परिवार के लोग मौके पर पहुंचे और दोनों को घर लाए। रात्रि में ही मीना का इलाज बैहर के अस्पताल में किया गया ।17 अक्टूबर को गढ़ी पुलिस ने कोपे बाई की लाश पोस्टमार्टम करवाकर उसके परिजनों को सौंप दी है और मर्ग कायम कर जांच शुरू की है।