अपने ही आश्रम की नाबालिग छात्रा से यौन शोषण के आरोप में जोधपुर जेल में आजीवन कारावास की सजा भुगत रहे आसाराम ने एक अन्य रेप केस के मामले में गुजरात हाईकोर्ट में जमानत याचिका दायर की है। आसाराम की तरफ से अपनी बीमारी का हवाला देते हुए जमानत देने की गुहार लगाई है। आसाराम की याचिका पर सुनवाई करते हुए गुजरात हाईकोर्ट ने जोधपुर जेल अधीक्षक को उनकी मेडिकल रिपोर्ट पेश करने का आदेश दिया है। हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट स्थान जमानत याचिकाएं खारिज कर चुके हैं।
अहमदाबाद के पास आसाराम के आश्रम की एक पूर्व सहयोगी ने उन पर रेप के मामले में मामला दर्ज करा रखा है । वहीं जोधपुर के एक आश्रम में अपने गुरुकुल की नाबालिग छात्रा के यौन उत्पीड़न मामले में कोर्ट ने आसाराम को दोषी करार देते की सजा सुनाई थी। इसी कारण आसाराम जोधपुर जेल में बंद है। जोधपुर से जुड़े मामले में उसे मरते दम तक जेल में रहने की सजा मिली है। आसाराम अपनी खराब सेहत का हवाला देते हुए करीब 15 बार लोअर कोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट से जमानत की गुहार लगा चुके है। हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट ने मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर उनकी जमानत याचिका लगातार खारिज की है।
अब एक बार आसाराम ने गुजरात जरिए मेडिकल ग्राउंड पर जमानत फिर हाईकोर्ट के हासिल करने का प्रयास किया है। आसाराम की जमानत याचिका पर गुजरात हाईकोर्ट ने जोधपुर जेल अधीक्षक से उनकी मेडिकल रिपोर्ट तलब की है। मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर ही आसाराम की जमानत याचिका के बारे में फैसला किया जाएगा। मामले की अगली सुनवाई 26 नवंबर को होगी।