बजट वाहक इंडिगो (IndiGo) की संचालक इंटरग्लोब एविएशन (Interglobe Aviation) ने घोषणा की है कि कंपनी के गैर-कार्यकारी, गैर-स्वतंत्र निदेशक राकेश गंगवाल (Rakesh Gangwal) ने तत्काल प्रभाव से कंपनी के बोर्ड से इस्तीफा दे दिया है।
कंपनी में अपनी हिस्सेदारी कम करेंगे राकेश गंगवाल
गंगवाल ने अपने रेसिगनेशन लेटर में लिखा कि वह अगले 5 साल में कंपनी में अपनी हिस्सेदारी कम करेंगे। मालूम हो कि राकेश गंगवाल ने राहुल भाटिया के साथ कंपनी में लगभग तीन-चौथाई हिस्सेदारी के साथ इंडिगो की सह-स्थापना की थी। हालांकि पिछले कुछ समय से दोनों में विवाद चल रहा है। गंगवाल का इस्तीफा सह-संस्थापकों के बीच मतभेदों को और उजागर करता है।
गंगवाल ने अपने रेसिगनेशन लेटर में यह भी लिखा कि, ‘मैं कंपनी में 15 से अधिक वर्षों से दीर्घकालिक शेयरधारक रहा हूं और किसी दिन किसी की होल्डिंग में विविधता लाने के बारे में सोचना स्वाभाविक है। मेरा इरादा अगले 5 से अधिक वर्षों में धीरे-धीरे अपनी इक्विटी हिस्सेदारी को कम करना है।
राहुल भाटिया ने संभाला प्रबंध निदेशक का पद
नए निवेशकों को कंपनी के शेयर की कीमत में संभावित वृद्धि से लाभ होना चाहिए। उन्होंने आगे कहा, किसी भी योजना की तरह, भविष्य की घटनाएं मेरी वर्तमान सोच को प्रभावित कर सकती हैं। इस महीने की शुरुआत में, एयरलाइन ने भाटिया को कंपनी के प्रबंध निदेशक के रूप में नामित किया था।