मदनमहल रेलवे स्टेशन से जबलपुर-इंदौर ओवरनाइट और जबलपुर-नागपुर अमरावती एक्सप्रेस में सवार होने वाले यात्रियों की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। रेलवे ने इस स्टेशन पर रूकने वाली लगभग आठ महत्वपूर्ण ट्रेनों का स्टापेज जनवरी 2022 तक अस्थाई तौर पर खत्म कर दिया है। ओवरनाइट, अमरावती समेत आठ ट्रेनें यहां नहीं रूकेंगी। मदनमहल रेलवे स्टेशन से इन ट्रेनों में सवार होने वाले यात्रियों को एक अक्टूबर से जबलपुर स्टेशन आना होगा।
दरअसल यात्रियों कि सुविधाओं के विस्तारीकरण के लिए मदन महल स्टेशन के निर्माण कार्य में तेजी लाने कार्य किये जा रहे हैं। इन निर्माण कार्य में गति लाने के लिए मदनमहल स्टेशन पर प्लेटफ़ार्म नंबर एक पर ठहरने वाली आठ गाड़ियों को अगले चार महीनों के लिए अस्थाई रूप से स्थगित करना पड़ रहा है।
यह ट्रेन मदनमहल में नहीं रूकेंगी
1- ट्रेन 02140 जबलपुर-यशवंतपुर स्पेशल दो अक्टूबर से 29 जनवरी तक ठहराव स्थगित किया है
2- ट्रेन 03201 पटना-एलटीटी स्पेशल ट्रेन 30 सितंबर से 30 जनवरी तक ठहराव स्थगित
3- ट्रेन 02174 श्रीधाम एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन एक अक्टूबर से 31 जनवरी तक ठहराव स्थगित।
4-ट्रेन 02160 जबलपुर-नागपुर स्पेशल ट्रेन एक अक्टूबर से 31 जनवरी तक ठहराव स्थगित।
5-ट्रेन 08234 बिलासपुर-इंदौर स्पेशल का एक अक्टूबर से 31 जनवरी तक ठहराव स्थगित।
6- ट्रेन 02292 जबलपुर-इंदौर ओवरनाइट का एक अक्टूबर से 31 जनवरी तक ठहराव स्थगित।
7- ट्रेन 02853 दुर्ग-भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस 30 सितंबर से 30 जनवरी तक ठहराव स्थगित।
8- ट्रेन 05018 गोरखपुर-एलटीटी काशी एक्सप्रेस एक अक्टूबर से 31 जनवरी तक ठहराव स्थगित
सीनियर सिटीजन की बढ़ेगी मुश्किल
मदनमहल रेलवे स्टेशन और इसके आसपास लगभग 100 से ज्यादा छोटी-बड़ी कालोनियां हैं, जिसमें हजारों लोग ट्रेन से आने-जाने के लिए मदनमहल रेलवे स्टेशन का ही उपयोग करते हैं। इनमें ओवरनाइट, अमरावती और नर्मदा एक्सप्रेस के यात्री ज्यादा होते हैं। अब तक चार माह के लिए ट्रेनों का स्टापेज स्थगित कर दिया है तो अब इन यात्रियों की परेशानी बढ़ेगी। उन्हें इन ट्रेनों में सवार होने के लिए जबलपुर रेलवे स्टेशन तक जाना होगा।