एक तरफ इंदौर जहां आइ-बस जैसी देश की सबसे अत्याधुनिक लोक-परिवहन सेवा का उपयोग करता है, वहीं अब मेट्रो ट्रेन की ओर भी कदम बढ़ा चुका है। लेकिन इंदौर है कि यहां भी रुकने वाला नहीं। अब इंदौर तेजी से इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन (ईवी) बनाने में जुटा है। अपना शहर अब ईवी का केवल खरीदार और उपयोगकर्ता नहीं रहा बल्कि यहां बड़े पैमाने पर ईवी का निर्माण भी हो रहा है।
पीथमपुर, भागीरथपुरा सहित सांवेर रोड औद्योगिक क्षेत्र की कई छोटी-बड़ी कंपनियां हैं, जो ईवी के अलग-अलग पार्ट्स बना रही हैं। फिर इन पार्ट्स को असेंबल कर इलेक्ट्रिक व्हीकल तैयार किए जा रहे हैं। इन दिनों इन कंपनियों में दीपावली की जोरदार तैयारियां चल रही हैं। ये जानते हैं कि दीपावली पर बंपर ईवी बिकेंगी।
इंदौर स्वच्छता में नंबर वन होने के साथ ही पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में भी लगातार कई पहल कर रहा है। वाहनों के प्रदूषण से होने वाले पर्यावरण के नुकसान को कम करने के लिए इलेक्ट्रिकल वाहनों की तरफ इंदौरी बढ़ रहे हैं। यही कारण है कि इलेक्ट्रिकल वाहनों के मामले में इंदौर अब नेक्स्ट लेवल पर पहुंच रहा है। यहां प्रत्येक माह बड़ी संख्या में इलेक्ट्रिक वाहनों का रजिस्ट्रेशन हो रहा है।
तेजी से चल रहा है काम
इंदौर में ऐसी कई फैक्ट्री हैं, जहां पर धातुओं की कास्टिंग कर गाड़ियों के ढांचे, ब्रेकिंग सिस्टम व अन्य पार्ट्स बनाए जा रहे हैं। इस कारण इंदौर में तेजी से ईवी का निर्माण हो रहा है, वहीं रोजगार का सृजन और राजस्व की आय भी हो रही है। आने वाले दीपावली के सीजन को देखते हुए इन दिनों ईवी फैक्ट्रियों में तेजी से काम चल रहा है।