विधानसभा चुनाव का मतदान संपन्न होने के बाद अब मतगणना की तैयारी जिला निर्वाचन कार्यालय ने शुरू कर दी है। जिले की सभी नौ विधानसभा क्षेत्रों में 20 लाख से अधिक मतदाताओं का जनमत 2561 ईवीएम में बंद हो चुका है। सभी ईवीएम जवाहरलाल नेहरु स्टेडियम में बनाए गए स्ट्रांग रूम में बंद है। तीन दिसंबर को इन ईवीएमों के मतों की गणना की जाएगी।
इसके लिए गणित के जानकारों को नियुक्त किया जाएगा, ताकि मतों की गणना का कार्य आसानी से हो सके। मतगणना के लिए 900 कर्मचारियों की नियुक्त किया जा रहा है, जिनका जल्द ही प्रशिक्षण शुरू होगा। इसके अतिरिक्त मतगणना कर्मचारियों का रेंडमाइजेशन भी किया जाएगा।
इंदौर जिले की नौ सीटों पर हुए मतदान की गिनती के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय ने तैयारी कर ली है। इसके लिए जिन कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जा रही है, उन्हें पत्र भेजे गए है। तीन दिसंबर को मतगणना नेहरु स्टेडियम में होगी और 20 लाख 32 हजार 266 वोट की गणना विधानसभा अनुसार की जाएगी। प्रत्येक चरण में इन मतों की गणना के बाद प्राप्त मतों की जानकारी जारी की जाएगी। जो उम्मीदवार चुनाव जीतेंगे, उन्हें निर्वाचन कार्यालय प्रमाण पत्र देगा।