विधानसभा चुनाव के नाम निर्देशन की प्रक्रिया के तहत माह के चौथे शनिवार के अलावा रविवार को अवकाश होने से नामांकन की प्रक्रिया नहीं हुई। सोमवार को अंतिम दिन दोपहर तीन बजे तक नामांकन फार्म जमा किए जा सकेंगे। अब तक जिले की नौ विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस द्वारा घोषित सभी नौ अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र जमा कर दिए हैं, जबकि भाजपा के सात प्रत्याशियों ने नामांकन जमा किए हैं। विधानसभा क्षेत्र इंदौर-एक और इंदौर-दो से भाजपा प्रत्याशियों के नामांकन पत्र जमा होने बाकी हैं।
विधानसभा चुनाव की नामांकन प्रक्रिया 21 अक्टूबर से शुरू हुई थी। गुरुवार और शुक्रवार को अधिकांश प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र जमा किए। 31 अक्टूबर को नामांकन पत्रों का सूक्ष्म परीक्षण किया जाएगा। दो नवंबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। अंतिम तारीख को अभ्यर्थियों को सभी दस्तावेज के साथ अंतिम समय से पहले रिटर्निंग अधिकारी के कक्ष में प्रवेश करना होगा। तय समय बाद आने वाले अभ्यर्थी का आवेदन फार्म नहीं लिया जा सकेगा।