इंदौर में आइल फैक्ट्री में लगी आग, तीन घंटे में पाया काबू

0

 पोलोग्राउंड में शनिवार देर रात करीब दो बजे डीटी इंडस्ट्रियल आयल फैक्ट्री में आग लग गई।आइल टैंक में आग लगने के कारण पूरी फैक्ट्री चपेट में आ गई। फायर ब्रिगेड सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंची। यहां आइल टैंक से धुआं निकल रहा था, वहीं धमाके की आवाज भी आ रही थी। फैक्ट्री के पास ही पेट्रोल पंप भी बना हुआ है। गनीमत रही कि आग ज्यादा नहीं फैली वरना बड़ा हादसा हो सकता था।फायर ब्रिगेड ने बताया कि फैक्ट्री मनोहर बाहेती की है।

मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने तुरंत पानी से आग बुझाना शुरू की। हवा तेज होने से आग की लपटें बढ़ती जा रही थीं। इसलिए फोम का इस्तेमाल किया गया, तब जाकर आग काबू में आई।आग बुझाने में करीब तीन घंटे का समय लगा।यहां पर डीपी बनाई जाती है और आइल का इस्तेमाल किया जाता है।

शार्टसर्किट से आग लगने की आशंका है। यहां पर आइल के अलावा मशीन भी जलकर खाक हो गई। इससे लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।आसपास कई फैक्टरियां भी थीं, जहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया था।फैक्ट्री के आसपास आग बुझाने के साधन भी नहीं हैं।फायर ब्रिगेड एसपी आरएस निगवाल ने बताया कि आग लगने के सही कारण पता कर रहे हैं

राजेन्द्रनगर में भी आग, बाल-बाल बचे लोग

इसके अलावा रविवार दोपहर में राजेंद्र नगर के दुर्गा नगर में रहने वाले राजूसिंह के घर में भी आग लग गई। अचानक आग लगते ही गृहस्थी का पूरा सामान जलकर खाक हो गया। घर में उस समय दो लोग मौजूद थे, जो बाल-बाल बच गए।आसपास के लोगों ने आग को बुझाया। फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची जरूर थी, लेकिन उसके पहले ही आग को बुझा दिया गया। घर में आग से हजारों का नुकसान भी हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here