चोरों ने करणी सेना के जिला अध्यक्ष ऋषिराजसिंह सिसोदिया को निशाना बनाया है। चोर उनकी कार से लाइसेंसी पिस्टल और एक लाख रुपये कैश चुराकर ले गए है। लसूड़िया पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। घटना स्कीम-78 स्थित मिराकी रेस्टोरेंट के पास की है। ऋषिराजसिंह की कार में दो बैग रखे हुए थे। एक बैग में पिस्टल, लाइसेंस और कुछ दस्तावेज थे। दूसरे बैग में एक लाख कैश और कुछ जेवर थे। चोर कार का कांच फोड़ कर सामान चुरा कर ले गए।