इंदौर के एमआईजी इलाके में गुंडागर्दी करने वाले गुंडे का रसूख ध्वस्त कर दिया। वह अभी जेल में है, लेकिन जेल के बाहर उसकी 40 से ज्यादा इंस्टाग्राम आईडी और सोशल मीडिया हेंडल कर रहे बदमाशों और आरोपी के चाचा के निर्माण ध्वस्त कर दिए गए। हाल ही में हुए फायनेंस संचालक के मर्डर के बाद पुलिस कमिश्नर ने सीधे तौर पर आरोपियों पर प्रहार करने की बात कही थी। इसके बाद एकाएक थाने से उनकी सम्पत्ति की जानकारी इकट्ठा की गई। सोमवार को गुंडे सलमान लाला के साथ बदमाश गिरधारी सांवले, जावेद पिता रशीद, जावेद पिता मोहम्मद निजाम, नदवी पिता रशीद के मकान भी तोड़े गए थे।
एमआईजी इलाके के कुख्यात गुंडे का नाम सलमान लाला है। उस पर शहर में खुलेआम लूट, वसूली और धमकी देकर विवादित मामले निपटाने जैसे गंभीर आरोप हैं। एक फाइनेंसर की हत्या के आरोप में जेल में बंद सलमान जेल से ही गैंग ऑपरेट करता था। सलमान की गैंग को जेल से बाहर रिजवान, शादाब उर्फ सिद्धू और गोलू उर्फ लाइक संभालते थे। इन्हें चाचा जावेद ने पनाह दे रखी थी। पुलिस ने इनके मकानों को भी जमींदोज कर दिए हैं। सलमान लाला ने अपने भाइयों के साथ मिलकर कम उम्र के लड़कों की एक गैंग भी तैयार कर ली थी। कुछ दिन पहले सेन्ट्रल जेल भोपाल और इंदौर में पेशी के दौरान उसे दो वीडियो भी वायरल हुए थे। इसे लेकर जेल प्रशासन ने कुछ लोगों पर कार्रवाई की थी।
इंदौर शहर में गुंडे जितनी दहशत फैला रहे सलमान पैसों की फिरोती से लेकर नशे व हथियारों का बड़ा कारोबारी है। इंदौर, नागपुर और अजमेर से हथियारों की तरस्करी में शामिल भी रहा। फरारी के दौरान कई बार पब में पार्टी करता रहा। नागपुर में सलमान का अच्छा खास कारोबार है। सूत्रों की माने तो कुछ राजनितिक लोग सलमान को सरंक्षण दे रखा। जो सलमान को र्रैलियों में भीड़ जुटाने का काम भी देते थे। छोटी खजरानी के नए बसेरे में कबाड़ी की दुकान चलाने वाला सलमान उर्फ लाला आज शहर का चर्चित बदमाश बन गया। इसके पीछे की कहानी देखी जाएं तो काफी दिलचस्प है। सलमान की नए बसेरे में अटालें की दुकान थी। आरोपी सलमान ने बताया कि कई समय से उसने अपना इन्स्टा आईडी ऑपरेट नहीं किया है वो सिर्फ लाइव करके आईडी बंद कर देता था। पुलिस ने आईडी चलाने वाले सभी दोस्तों से पूछताछ कर रही है। आरोपी पर 31 अपराध है।