शहर एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई। वह मोबाइल फोन चार्जिंग में लगाकर वह बात कर रहा था तभी हादसा हो गया। एक हफ्ते पहले ही काम के सिलसिले में वह इंदौर आया था। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम किया है।
चंदन नगर पुलिस थाने के मुताबिक घटना क्षेत्र के विक्रम स्क्वेयर बिल्डिंग की है। मृतक का नाम 25 वर्षीय सुजीत विश्वकर्मा निवासी मुंबई है। भाई संजय विश्वकर्मा ने पुलिस को बताया कि वे मुंबई के नालासोपारा के रहने वाले हैं और फर्नीचर बनाने का काम करते हैं।
बताया जाता है कि करीब एक हफ्ते पहले शोरूम में फर्नीचर बनाने के लिए दोनों भाई इंदौर आए थे और बिल्डिंग में ही रूके हुए थे। सोमवार रात को सुजीत ने सोने से पहले संजय से मोबाइल का चार्जर मांगा और दूसरे कमरे में चला गया।
बताया जाता है कि यहां वह फोन चार्जिंग में लगाकर पत्नी से बात कर रहा था, तभी उसे करंट लगा। उसके चीखने की आवाज सुना भाई संजय दौड़कर कमरे में पहुंचा जहां सुजीत बेसुध पड़ा था। युवक को एमवाय अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मंगलवार सुबह दोनों भाई मुंबई के लिए निकलने वाले थे।