इंदौर में भाजपा नेता को धक्का देने वाले तीन पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई

0

इंदौर। इंदौर में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरिदित्य सिंधिया की जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता गोविंद मालू को धक्का देने वाले तीन पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई हुई है। उपनिरीक्षक माधवसिंह भदौरिया को निलंबित किया गया है और आरक्षक शमीम और रामलखन शर्मा को लाइन अटैच किया गया है। ज्योतिरादित्य सिंधिया जगन्नाथ स्कूल के आयोजन में शामिल होने पहुंचे थे। मालू ने वहां प्रवेश करना चाहा तो उन्हें पुलिसकर्मियों ने रोक दिया। बहस होने पर एक पुलिसकर्मी ने धकियाते हुए बाहर कर दिया। इस बदसलूकी का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा। कांग्रेस ने भी इसे शेयर करते हुए तंज किया कि भाजपा में वरिष्ठ नेता धक्के खा रहे हैं। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here