कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच बीमा कंपनियों ने अपने कस्टमरों के लिए नई नीतियां शुरू की है। इंश्योरेंस कंपनियां pay as you drive पॉलिसी ग्राहकों के लिए लेकर आई है। जिसमें ग्राहकों को कार के किलोमीटर की यात्रा के आधार पर प्रीमियम का भुगतान करने की सुविधा है। आइए जानते हैं कौन-कौन सी कंपनियां दे रही हैं सुविधा और कितनी उपयोग है पॉलिसी आपके लिए। यह उन कस्टमरों के लिए सही है जिनके पास कई गाड़ियां हैं और वे हर वाहन का उपयोग नहीं करते। लेकिन उन्हें बड़ी प्रीमियम राशि का भुगतान करना पड़ता है। इसका अलावा किसी जो व्यक्ति सार्वजनिक परिवहन पर निर्भर है या मेडिकल समस्या के कारण शायद अपने वाहनों का उपयोग करते हैं। उन्हें अपने वाहन बीमा के पैसों में कटौती करने में मदद मिलेगी।
Edelweiss SWITCH
एडलवाइस जनरल इंश्योरेंस (Edelweiss General Insurance) एक एप आधारित ऑटो बींमा पॉलिसी लेकर आई है। जिसमें Edeliweiss SWITCH नाम दिया गया है। इस अनूठी बीमा योजना में गाड़ी के मालिक जब चाहे पॉलिसी को चालू और बंद कर सकते हैं।इसमें बीमा की गणना चालक की आयु और अनुभव के आधार पर की जाती है। कंपनी ने कहा कि कस्टमर मोबाइल एप का इस्तेमाल अपने पॉलिसी कवर को ऑन और ऑफ करने के लिए कर सकते हैं। यह इस बात पर निर्भर करेगा कि वे उस दिन गाड़ी चला रहे हैं या नहीं। एडलवाइस जनरल इंश्योरेंस के सीईओ शनाई घोष (Shanai Ghosh) ने कहा कि हमारी कंपनी ने नई पॉलिसी को ग्राहक को ध्यान में रख बनाया गया है। यह कस्टमरों को बचत और सुविधा प्रदान करता है।
घोष ने कहा कि पॉलिसी की प्रारंभिक प्रीमियम भुगतान के बाद शेष का मासिक किस्तों में किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि पॉलिसी के ऑफ होने पर भी वाहनों में आग और चोरी की घटना को कवर दिया जाएगा, क्योंकि ये घटना वाहन के नहीं चलाने पर भी हो सकती है।
Tata AIG ‘Auto Safe’
वहीं टाटा एआईजी (Tata AIG) ने भी इसी तरह अपने ग्राहकों के लिए सुविधा शुरू की है। कंपनी एक ऑटोसेफ डिवाइस (Auto Safe) लेकर आई है। इस डिवाइस को कार से जोड़ा जाता है और पूरे पॉलिसी अवधि में रखना होता है। डिवाइस सभी जानकारी को रिकॉर्ड करता है, जैसे यात्रा की दूरी और पॉलिसीधारक के वाहन की कंडीशन और ड्राइविंग पैटर्न की रिपोर्ट बनाता है। इकट्ठा की गई जानकारी के आधार पर चलाक को अंक दिए जाते हैं।टाटा एआईजी के डिवाइस में एक मोशन सेंसर सपोर्ट भी है। जो हार्ड ब्रेकिंग, नाइट ड्राइविंग, एक्सेलेरेशन मॉनिटरिंग और फ्यूल सेविंग रिपोर्ट भी देता है। कस्टमर के पास 2,500 किलोमीटर, 5,000 किलोमीटर, 7500 किलोमीटर, 10 हजार किलोमीटर, 15 हजार किलोमीटर और 20 हजार किलोमीटर में से चुनने का ऑपशन होगा। ऑटोसेफ में मालिक और ड्राइवर को 15 लाख रुपए का एक्सिडेंटल कवर भी मिलेगा।