इंस्टाग्राम में फर्जी आईडी बनाकर लड़की को किया जा रहा ब्लैकमेल

0

बालाघाट इंस्टाग्राम में फर्जी आईडी बनाकर लड़की को ब्लैकमेल करने का एक मामला सामने आया। कोतवाली पुलिस ने इस मामले में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की है ।जानकारी के मुताबिक एक 20 साल की लड़की जो बालाघाट में रहकर पढ़ाई कर रही है ।अज्ञात व्यक्ति ने इस लड़की के नाम की फर्जी आईडी बनाकर इंस्टाग्राम में इस लड़की के संबंध में अश्लील शब्दों का प्रयोग किया गया ।जब इस लड़की ने इंस्टाग्राम के माध्यम से चैटिंग कर उस व्यक्ति से आईडी डिलीट करने के लिए बोली तो उस व्यक्ति ने आईडी डिलीट करने के बदले रुपयों की मांग कर दी।अज्ञात व्यक्ति ने 29 मई 2023 को लड़की के नाम से फर्जी आईडी बनाई थी। इस लड़की ने कोतवाली में एक लिखित शिकायत की और अज्ञात यूज़र व्यक्ति के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है। कोतवाली पुलिस ने इस लड़की द्वारा की गई शिकायत पर उस अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध धारा 384 509 भा द वि और धारा 66C,67 आईटी एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कि है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here