इंस्टाग्राम में स्कूली छात्रा से की दोस्ती, मिलने बुलाकर हाथ में ब्लेड से लिखवाया नाम

0

जबलपुर । गढ़ा थाना क्षेत्र अंतरगत एक युवक ने इंस्टाग्राम में स्कूल छात्रा से दोस्ती की। दोनों में बातचीत होने लगी, तो युवक ने उसे एक ग्राउंड में मिलने बुलाया और धमकाते हुए उसके हाथ में अपना नाम ब्लेड से लिखवा दिया। इस घटना से छात्रा दहशत में आ गई और घर पहुंचकर उसने आपबीती अपने स्वजन को सुनाई।

पुलिस ने बताया कि गढ़ा क्षेत्र में रहने वाली 14 वर्षीय किशोरी स्कूल में पढ़ती है। लॉकडाउन के पहले जनवरी माह में स्कूल आते जाते वक्त गोलू राजपूत ने उसे रास्ते में रोका और दोस्ती करने के लिए कहा। इके बाद लॉकडाउन के कारण स्कूल बंद हो गए। इसी दौरान गोलू की उससे इंस्टाग्राम में दोस्ती हो गई। जिसके बाद गोलू उसे मैसेज भेजता और दोनों में बातचीत होती।

25 फरवरी को गीतांजलि ग्राउंड में मिलने बुलाया: किशोरी ने शिकायत में बताया कि 25 फरवरी को गोलू ने उसे मिलने के लिए गीतांजलि ग्राउंड बुलाया था। उसने मिलने से मना किया, तो गोलू ने उसे धमकी दी कि यदि वह मिलने नहीं आई, तो उसकी इंस्टाग्राम में हुई बातचीत उसके स्वजन को बता देगा। डर के कारण किशोरी शाम लगभग चार बजे ग्रांउड पहुंची।

पहले कलाई में चलवाई ब्लेड फिर नाम लिखवाया : आरोपित गोलू भी ग्राउंड में पहुंचा और किशोरी से कुछ देर बातचीत की इसके बाद उससे कहा कि मेरा नाम अपनी कलाई में लिखो। जब किशोरी ने इन्कार किया, तो आरोपित उसे धमकाने लगा। किशोरी ने दहशत में अपनी हाथ की कलाई में पहले ब्लेड चलाई जिससे खून बहने लगा। इसके बाद गोलू ने उसी ब्लेड से उसकी कलाई में अपना नाम गोलू लिखवा दिया। किशोरी जब घर पहुंची, तो उसकी कलाई से खून बह रहा था। यह देखकर उसके स्वजन ने पूछा, तो किशोरी ने पूरी जानकारी दी।

महिलाओं से छेड़छाड़ करने वाला गिरफ्तार : एक दूसरे मामले में गढ़ा थाना क्षेत्र में सुप्तेश्वर मंदिर के पास महिलाओं से छेड़छाड़ करने वाले आरोपित रणवीर सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित कई माह से क्षेत्र में रहने वाली महिलाओं के साथ छेड़छाड़ कर रहा था। जिसकी शिकायत शनिवार को महिला ने थाने में दर्ज कराई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here