इकोनॉमी पर बढ़ रहे दबाव से जूझ रहा है अमेरिका:बाइडेन सुपर रिच पर 25% टैक्स, कैपिटल गेन टैक्स भी दोगुना करने की तैयारी में

0

राष्ट्रपति जो बाइडेन सुपर रिच यानी अरबपतियों, अमीर निवेशकों और निगमों पर नई कर वृद्धि की सीरीज पेश करने जा रहे हैं। संसद में बाइडेन का बजट प्रस्ताव आएगा। इसमें अरबपतियों पर 25% न्यूनतम कर लगाने की योजना है। साथ ही बाइडेन की योजना निवेश के लिए कैपिटल गेन टैक्स 20% से बढ़ाकर 39.6% करने की है। इससे कॉरपोरेट्स, रईस अमेरिकियों से ज्यादा टैक्स वसूली होगी।

यह प्रस्ताव काफी हद तक बाइडेन के मल्टी-ट्रिलियन डॉलर बिल्ड बैक बेटर इकोनॉमिक पैकेज को रिप्रजेंट करता है। बाइडेन का कहना है कि उनकी योजना से 10 वर्षों में करीब 3 ट्रिलियन डॉलर के घाटे की भरपाई होगी। यह योजना अमेरिका के बहुत ही छोटे वर्ग को प्रभावित करेगी। हालांकि, इसके पारित होने की संभावना कम है, खासकर तब जब रिपब्लिकन प्रतिनिधि सभा को नियंत्रित करते हैं।

कॉर्पोरेट कर की दर 21% से बढ़ाकर 28% की जाएगी
इस प्रस्ताव के तहत सबसे अमीर 0.01% अमेरिकी न्यूनतम 25% कर की दर का भुगतान करें। यह अमेरिकियों के लिए शीर्ष कर की दर को 37% से 39.6% कर देगा। इसके अनुसार निवेशकों को अपने दीर्घकालिक निवेश पर कम से कम 1 मिलियन डॉलर पर 39.6% कर का भुगतान करना होगा, जिस पर अभी 20% की दर से कर लगाया जाता है।

कॉर्पोरेट कर की दर 21% से 28% कर दी जाएगी। बाइडेन प्रस्ताव में निजी इक्विटी फंड मैनेजरों, तेल कंपनियों, साथ ही क्रिप्टो और रियल एस्टेट में निवेशकों के लिए मूल्यवान उद्योग-विशिष्ट टैक्स ब्रेक को समाप्त कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here