इजरायल ने लोगों से 24 घंटे में उत्तरी गाजा पट्टी छोड़ने को कहा, दिल्ली में भी अलर्ट

0

इजरायल और हमास (Israel Hamas War) के बीच शुक्रवार को सातवें दिन भी जंग जारी है। इस बीच, आज का दिन अहम माना जा रहा है। शुक्रवार को दुनियाभर में जुमे की नमाज होगी। हमास ने आज फिर इजरायल पर बड़ा हमला करने की धमकी दी है।

उत्तरी गाजा पट्टी में कभी भी शुरू हो सकता है ग्राउंड ऑपरेशन

उत्तरी गाजा पट्टी को लेकर इजरायल की सेना ने संयुक्त राष्ट्र (UN) से संपर्क साधा है। संयुक्त राष्ट्र के जरिए इजरायल ने कहा है कि उत्तरी गाजा पट्टी में रह रहे लोग 24 घंटों के भीतर सुरक्षित स्थानों चले जाएं।

उत्तरी गाजा पट्टी से सटे इजरायल के शहरों में सेना तैनात है। तैयारी पूरी कर ली गई है। किसी भी वक्त यह ग्राउंड ऑपरेशन शुरू हो सकता है।

दिल्ली में भी अलर्ट, हो सकता है प्रदर्शन

Israel Hamas War के बीच नई दिल्ली में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं। आशंका है कि जुमे की नमाज के बाद कुछ लोग फिलिस्तीन के समर्थन में प्रदर्शन कर सकते हैं। ऐसी आशंका अन्य शहरों के लिए भी जताई गई है।

सफेद फास्फोरस हथियारों पर ह्यूमन राइट्स वॉच का विरोध

इस बीच, ह्यूमन राइट्स वॉच ने आरोप लगाया है कि इजरायल की सेना ने गाजा और लेबनान में हवाई हमलों में सफेद फास्फोरस हथियारों का इस्तेमाल किया। मानवाधिकार संगठन का कहना है कि ऐसे हथियारों के इस्तेमाल से नागरिकों को गंभीर चोट का खतरा होता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here