इजरायल में 12 नेपाली छात्रों से नहीं हो पा रहा संपर्क, विदेश मंत्री बोले- हमास के हमले के बाद हताहत होने की आशंका

0

इजरायल और हमास के बीच युद्ध जारी है। इस युद्ध में अभी तक सैकड़ों लोगों ने अपनी जान गंवा दी है। इजरायल पर हमास के आतंकवादी हमले से दुनिया भर के नागरिक इजरायल में फंस गए हैं। सभी देशों को अब अपने नागरिकों की चिंता सताने लगी है।

 इजरायल और हमास के बीच युद्ध जारी है। इस युद्ध में अभी तक सैकड़ों लोगों ने अपनी जान गंवा दी है। इजरायल पर हमास के आतंकवादी हमले से दुनिया भर के नागरिक इजरायल में फंस गए हैं। सभी देशों को अब अपने नागरिकों की चिंता सताने लगी है। इस दौरान नेपाल से परेशान करने वाली खबर सामने आ रही है। नेपाल के विदेश मंत्री एनपी सऊद ने बताया कि इजरायल के दक्षिणी हिस्से में 12 नेपाली छात्र पढ़ रहे हैं। उनसे किसी भी तरह का संपर्क नहीं हो पा रहा है।

एन पी सऊद ने कहा कि 12 नेपाली छात्रों से किसी भी तरह का संपर्क नहीं हो पा रहा है। उनके हताहत होने का अनुमान है। आतंकवादी संगठन हमास ने 7 अक्टूबर दिन शनिवार की सुबह ही इजरायल पर मिसाइल दागना शुरू कर दिया था। हमास का यह हमला इतना खतरनाक था कि चारों तरफ से केवल धमाकों की आवाज ही आ रही थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here