‘इतना खतरनाक, बल्लेबाज को संभलने का समय ही नहीं मिलता’: लक्ष्मण को उम्मीद, बहुत नाम करेगा ये क्रिकेटर

0

इन दिनों भारतीय क्रिकेट में अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नजर आ रही है। लय भी ऐसी कि देश हो या विदेश, टी20 हो, वनडे हो या फिर टेस्ट क्रिकेट..हर जगह टीम इंडिया का दबदबा देखने को मिल जाता है। इसमें बहुत बड़ी वजह है टीम का संयोजन और नए खिलाड़ियों को आजमाते हुए उनको भरोसा देना कि वो भी इस टीम का नियमित हिस्सा बन सकते हैं। कुछ ऐसा ही भरोसा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को दिया गया है और इस खिलाड़ी ने हर मोर्चे पर इन उम्मीदों को खराब नहीं होने दिया। भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे शानदार बल्लेबाजों में से एक वीवीएस लक्ष्मण ने भी सिराज के अंदर वो काबिलियत देखी है जो सबके अंदर नहीं नजर आती।

आईपीएल 2020 में विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से यूएई में शानदार प्रदर्शन करने के बाद मोहम्मद सिराज अचानक ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मौजूद टीम इंडिया से जोड़े गए। उस दौरान उनके पिता का निधन हुआ, फिर भी हौसला कायम रखा, वहीं रुके और अपने टेस्ट डेब्यू को प्रभावी बनाते हुए पिता को याद किया। उन्होंने यूएई से लेकर ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर भी अपनी स्विंग और रफ्तार का दम दिखाया और वीवीएस लक्ष्मण भी उन्हें खतरनाक तेज गेंदबाज मानते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here