एक ओर प्रदेश सरकार के नुमाइंदे नगर में विकास यात्रा निकालकर खुद की और बीजेपी सरकार की पीठ थपथपाते हुए नजर आ रहे है । तो वहीं दूसरी और नगर के विभिन्न क्षेत्रों में वहां की जनता को विकास ही नजर नहीं आ रहा है। जहां विकास यात्रा के दौरान भारतीय जनता पार्टी से जुड़े पदाधिकारी नगर के चौमुखी विकास करने का दावा कर रहे हैं तो वहीं वे स्वयं नगर वासियों को मूलभूत सुविधाएं देने में भी नाकाम हैं ।हद तो यह है कि विकास की गंगा बहाने का दावा करने वाले इन पदाधिकारियो ने एक नहीं दो नहीं, बल्कि चार- चार बार ,एक ही सड़क का भूमि पूजन कर वहा जल्द से जल्द पक्की सड़क का निर्माण करने का वार्ड वासियों को आश्वासन दिया था। वहीं उन्होंने चार बार भूमि पूजन करने के बाद भी आज तक 190 मीटर सड़क का निर्माण नहीं कराया है जिसके चलते स्थानीय लोग जहां एक ओर प्रदेश सरकार की इस विकास यात्रा पर तंज कस रहे हैं। तो वहीं दूसरी ओर इस सरकार को खोखला आश्वासन देने वाली सरकार बताते हुए इस सरकार को ही बदलने और चुनाव का बहिष्कार करने की चेतावनी दे रहे हैं । जी हा हम बात कर रहे हैं नगर के वार्ड नंबर 24 इंदिरा नगर की, जहाँ के स्थानीय लोगों ने 04 बार भूमिपूजन होने और कई बार सड़क का टेंडर होने पर भी पक्की सड़क अब तक ना बनने पर रविवार को अपना आक्रोश जताया है जिन्होंने चार बार पार्षद बदलने और चार बार उक्त सड़क का भूमि पूजन होने के बाद भी आज तक पक्की सड़क निर्माण ना बनने पर अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रदेश सरकार और उनके नुमाइंदों द्वारा शुरू की गई विकास यात्रा पर तंज कसा है। जहाँ जल्द से जल्द पक्की सड़क का निर्माण ना होने पर आगामी चुनाव का बहिष्कार करने और विकास का ढिंढोरा पीटने वाली इस सरकार को बदलने की चेतावनी दी है ।
Byte नानाजी नगपुरे वार्डवासी( वार्ड नंबर 24)
Byte कुसुम जामुलकर, वार्डवासी( वार्ड नंबर 24)
Byte कैलाश पंचेश्वर, वार्डवासी ( वार्ड नंबर 24)
दरअसल वार्ड नंबर 24 इंदिरा नगर के वार्ड वासी पक्की सड़क का निर्माण ना होने से काफी परेशान है।जिन्होंने बताया कि विधायक गौरीशंकर बिसेन ने कई बार पक्की सड़क बनाने का वादा किया है 4 बार उक्त मार्ग को बनाने के लिए भूमि पूजन हो चुका है लेकिन आज तक सड़क नहीं बन पाई है जिस पर अपना आक्रोश जताते हुए उन्होंने सरकार बदलने और चुनाव का बहिष्कार करने की चेतावनी दी है