इमरान को अपनी हत्या का डर:पाकिस्तान के चीफ जस्टिस को चिट्ठी लिखी, कहा- पेशी के दौरान पुख्ता सुरक्षा मुहैया कराएं

0

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को अपनी हत्या का डर सता रहा है। पाकिस्तानी वेबसाइट एक्सप्रेस ट्रिब्यून के हवाले से मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि इमरान ने अपनी सुरक्षा के लिए पाकिस्तान के चीफ जस्टिस को चिट्ठी लिखी है। इसमें इमरान ने कोर्ट में पेशी के दौरान पुख्ता सुरक्षा इंतजाम करने का आग्रह किया है।

पाकिस्तानी न्यूज वेबसाइट एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने जानकारी दी है कि इमरान ने CJI को लिखी चिट्ठी में कहा है- मैं एक बेहद गंभीर मुद्दे की तरफ आपका ध्यान दिलाना चाहता हूं। मेरे ऊपर कई सारी FIR लादी जा चुकी हैं। मुझे धमकियां मिल रही हैं। अब मुझे डर है कि मेरी हत्या की कोशिश की जा सकती है।

रविवार को नहीं हो सकी थी इमरान की गिरफ्तारी
इस्लामाबाद हाईकोर्ट की तरफ से तोशाखान केस में जारी गिरफ्तारी वारंट होने के बावजूद पुलिस इमरान खान को रविवार को अरेस्ट नहीं कर पाई। कई घंटे तक ड्रामा चला। इस दौरान कहा गया कि इमरान घर पर मौजूद ही नहीं हैं। अदालत के नोटिस को भी खान के स्टाफ ने रिसीव किया।

कई घंटे बाद जब पुलिस लौट गई तो इमरान बाहर आए। खान ने सरकार, पुलिस, फौज और ISI पर जबरदस्त जुबानी हमले किए। हालांकि, पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट्स बता रही हैं कि इमरान गिरफ्तारी से बच नहीं सकते। उनकी गिरफ्तारी के लिए स्पेशल कमांडो फोर्स तैयार है

इमरान क्या कर रहे हैं
गिरफ्तारी से बचने के लिए इमरान खान ने अपने समर्थकों को लाहौर के अपने घर जमान पार्क के बाहर जुटा लिया है। जमान की तरफ चार रास्ते जाते हैं और इन चारों पर लाठी-डंडों के साथ उनके समर्थक मौजूद हैं। इनमें महिलाएं भी शामिल हैं। इन लोगों को खाना-पानी वहीं मुहैया कराया जा रहा है।

इमरान ने पिछले दिनों जेल भरो आंदोलन शुरू किया था। उनकी पार्टी के कई नेता जेल में हैं। खास बात यह है कि इमरान खुद जेल जाने से बच रहे हैं। उन्होंने इसके लिए तमाम तरह की तैयारियां शुरू की हैं।

सरकार और पुलिस की तैयारी दूसरी

  • ‘जियो न्यूज’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक- रविवार दोपहर इस्लामाबाद पुलिस के सिर्फ 10 लोग ही खान के घर पहुंचे थे। इनका मकसद इमरान की गिरफ्तारी था ही नहीं। ये लोग सिर्फ ये देखने गए थे कि वहां खान के कितने समर्थक हैं और उनके पास किस तरह के हथियार हैं।
  • रिपोर्ट के मुताबिक- रेंजर्स और पुलिस की एक स्पेशल कमांडो टीम किसी भी वक्त ऑपरेशन करेगी और इसमें ही खान को गिरफ्तार किया जाएगा। इस टीम में महिला पुलिसकर्मी भी हैं। पुलिस को शक है कि इमरान गिरफ्त में आने से बचने के लिए महिलाओं और बच्चों को ढाल बना सकते हैं।
  • जमान पार्क जाने वाले चारों रास्तों की कैमरों से निगरानी की जा रही है। अगर इमरान वहां से भागने की कोशिश करते हैं तो उनको रास्ते में ही गिरफ्तार किया जाएगा। अगर वो पकड़ में आ जाते हैं तो सबसे पहले किसी बड़े सरकार अस्पताल में उनका मेडिकल कराया जाएगा। इसके बाद एजेंसी उनसे पूछताछ करेंगी। बाद में उन्हें इस्लामाबाद कोर्ट में पेश किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here