टी-20 वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली है, जिसके बाद पाकिस्तान के क्रिकेट फैंस में जाहिर तौर पर निराशा है। इस बीच पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने ट्वीट कर अपने मुल्क की क्रिकेट टीम से निराश नहीं होने के लिए कहा तो ऑस्ट्रेलिया को जीत की बधाई भी दी। वहीं उनकी पूर्व पत्नी रेहम खान ने पाक क्रिकेट टीम के बहाने एक बार फिर इमरान खान पर तंज किया और कहा कि उन्हें ‘जिद नहीं करनी चाहिए थी।’
क्या है मामला?
यहां उल्लेखनीय है कि टी20 में पाकिस्तान के बेहतर प्रदर्शन से उत्साहित इमरान खान ने कहा था कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम अगर फाइनल में पहुंचती है तो वह मैच देखने संयुक्त अरब अमीरात (UAE) जाएंगे, जहां यह मैच होना है। लेकिन इमरान खान की यह योजना धरी की धरी रह गई, क्योंकि पाकिस्तान सेमीफानल में ऑस्ट्रेलिया से हार गया। इसके बाद ही रेहम खान ने इमरान खान पर तंज किया है।
यहां उल्लेखनीय है कि रेहम खान, इमरान खान की दूसरी पत्नी रह चुकी हैं। ब्रिटिश नागरिक जेमिमा गोल्डस्मिथ से तलाक के करीब 10 साल बाद जनवरी 2015 में उन्होंने रेहम से निकाह किया था, जो ब्रिटिश-पाकिस्तानी पत्रकार हैं। हालांकि उनका रिश्ता महज 9 महीने ही चल पाया और अक्टूबर 2015 में उनका तलाक हो गया। इसके बाद दोनों के रिश्तों में खटास इस कदर बढ़ी कि रेहम ने इमरान खान पर कई आरोप लगाए। वह अब भी इमरान खान पर तंज करने का कोई मौका नहीं चूकतीं। वहीं, इमरान खान, रेहम के सनसनीखेज खुलासों और आरोपों से इस कदर आजिज आ चुके हैं कि उन्होंने इस शादी को अपने जीवन की ‘सबसे बड़ी भूल’ तक करार