इमरान सरकार ने अचानक 5.4 रुपए बढ़ाए पेट्रोल के दाम, जानिए क्या है कीमत

0

कोरोना संकट के बीच भारत में ही तेल के दाम आसमान नहीं छू रहे हैं, बल्कि दुनिया के कई देशों में फिलहाल तेल के दाम में उछाल आने के कारण आम आदमी के हाल बेहाल है। पड़ोसी देश पाकिस्तान की ही बात की जाए तो पाकिस्‍तान की आर्थिक स्थिति पहले से ही बदत्‍तर है, ऐसे में इमरान खान की सरकार ने पेट्रोल और हाई स्‍पीड डीजल के दामों में बढ़ोतरी कर दी है। इमरान सरकार ने पेट्रोल की कीमत में 5.40 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम में 2.54 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी है। पाकिस्‍तान के प्रमुख अखबार डॉन ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि पाकिस्‍तान में तहरीक ए इंसाफ पार्टी की सरकार ने गुरुवार को पेट्रोल और डीजल के दामों में तेजी कर दी है। बदलाव के बाद पाकिस्तान में पेट्रोल की कीमत 118.09 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 116.5 रुपए प्रति लीटर हो चुकी है।

केरोसिन सहित अन्य उत्पादों पर भी असर

पेट्रोल और डीजल में आई तेजी का असर अब पाकिस्तान में केरोसिन ऑयल और लाइट डीजल ऑयल (एलडीओ) के दाम भी देखने को मिल रहा है। केरोसिन में 1.39 रुपए प्रति लीटर और लाइल डीजल ऑयल में 1.27 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी हो गई है। केरोसिन की नई कीमत 87.47 रुपए प्रति लीटर और एलडीओ की 84.67 रुपए प्रति लीटर हो गई है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में बढ़ी है तेल कीमतें

प्रधानमंत्री इमरान खान के राजनीतिक मामलों के विशेष सचिव शाहबाज गिल तेल कीमतों में बढ़ोतरी के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में पेट्रोलियम पदार्थों के दामा में काफी तेजी आई है। इसको देखते हुए पेट्रोल के दाम में 11.4 रुपए प्रति लीटर की वृद्धि करने की सिफारिश की गई थी, लेकिन प्रधानमंत्री इमखान खाने में तेल कीमतों में सिर्फ 5.40 रुपए की वृद्धि की है। गौरतलब है कि पाकिस्‍तान इमरान खान के सत्‍ता में आने के बाद से ही जबरदस्‍त आर्थिक मार झेल रहा है। पाकिस्‍तान को अपना कर्ज चुकाने के लिए भी कर्ज लेना पड़ रहा है। बीते माह ही खबर आई थी कि पाकिस्‍तान ने अरबों डालर डालर के कर्ज के लिए सऊदी अरब के इस्‍लामिक बैंक से एक समझौता किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here