इस पाकिस्तानी लड़की के खूब बन रहे मीम्स, आखिर ऐसा क्या बोल दिया, देखें Video

0

Pakistani girl Dananeer कभी-कभी एक छोटी सी घटना भी लोगों को दुनियाभर में चर्चित बना देती हैं। कुछ ऐसा ही हुआ है पाकिस्तान के पेशावर शहर में रहने वाली एक लड़की के साथ। सोशल मीडिया पर इस लड़की के मीम्स इन दिनों काफी वायरल हो रहे हैं। मात्र कुछ सेकंड के इस वीडियो में लड़की ने जिस अंदाज में अपनी बात कही है, वह लोगों को काफी पसंद आ रही है और लोग काफी मजे भी ले रहे हैं।

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़की अपने हाथ में कैमरा लिए हुए दिखती है, जो पहले अपने पीछे खड़ी एक गाड़ी को कैमरे में दिखाती है, फिर अपने कुछ दोस्तों को दिखाते हुए कहती है कि “ये हमारी कार है, ये हम हैं और ये हमारी पॉरी (यानी पार्टी) हो रही है। युवती के इस वीडियो पर लगातर मीम्स बन रहे हैं और भारत में एक संगीतकार ने उनके वीडियो को इस्तेमाल करते हुए एक ‘मेशअप’ गीत भी बना दिया है।

रातों रात ‘मीम’ के ज़रिए ख्यात होने वाली इस 19 साल की लड़की का नाम है दनानीर मुबीन हैं, जिनका संबंध पाकिस्तान के शहर पेशावर से है और वो एक ‘कॉन्टेंट क्रिएटर’ है। साथ ही दनानीर को मेकअप और फैशन से जुड़े मामलों में अच्छी खासी रूचि है। दनानीर का ये वीडियो अभी तक सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो चुका है और वीडियो को अब तक 10 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है और वायरल होने के बाद इंस्टाग्राम पर उनके फ़ॉलोअर की संख्या 2 लाख के पार जा चुकी है। बाद में दनानीर ने बताया कि वह अपने दोस्तों के साथ नथिया गली (ख़ैबर पख़्तूनख़्वां) घूमने गई थी और खाना खाने के बाद अचानक ही मस्ती की मूड में ये वीडियो बना दिया था। दनानीर का कहना है कि वो इस तरह से बात नहीं करती हैं जैसे कि उन्होंने वीडियो में बात की है। उन्होंने कहा कि मैंने ये वीडियो केवल हास्य शैली में बनाया था। दनानीर पर मीम बनाने वालों में सिर्फ पाकिस्तानी ही नहीं भारतीय भी शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here