इस बार रुलाएगा गाना फिलहाल2 मोहब्बत, दिखा अक्षय कुमार-नुपुर सेनन-एमी वर्क का लव ट्राएंगल

0

मुंबई. अक्षय कुमार की पहली म्यूजिक वीडियो फिलहाल का दूसरा पार्ट फिलहाल 2 मोहब्बत (Filhaal 2 Mohhabat Song) रिलीज हो गया है। गाने में अक्षय कुमार के साथ एक बार फिर कृति सेनन की बहन नुपुर सेनन नजर आ रही हैं। 

फिलहाल 2 में अक्षय कुमार, नुपुर सेनन और पंजाबी सुपरस्टार एमी विर्क के बीच लव ट्रायंगल दिखाया गया है। पिछले पार्ट की तरह इस गाने की हैप्पी एंडिंग नहीं होती है। पिछले गाने की तरह इस गाने में भी प्यार और उसके कारण दर्द को दिखाया गया है। एमी विर्क को स्क्रीन पर कम स्पेस मिला है, लेकिन वह अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहे हैं। वहीं, अक्षय कुमार इस बार स्टाइलिश और अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं।

बी प्राक ने गाया है गाना 
फिलहाल 2 को सिंगर बी प्राक ने गाया है। बी प्राक ने ही इस गाने को संगीत भी दिया है। वहीं, इस गाने के बोल जानी ने लिखे हैं। जी ने इससे पहले बी प्राक के गाने किस्मत, मन भरिया और पछताओगे जैसे गाने लिखे हैं। गाना रिलीज होने के लगभग आधे घंटे बाद ही यूट्यूब पर इसे लगभग पांच लाख व्यूज मिल चुके हैं। गाने को अरविंद्र खैरा ने डायरेक्ट किया है। 

2019 में रिलीज हुआ था पहला पार्ट 
फिलहाल का पहला पार्ट साल 2019 में रिलीज हुआ था। गाने में अक्षय कुमार के साथ नुपुर सेनन नजर आई थीं। इस म्युजिक वीडियो को 100 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिले थे। इससे पहले फिलहाल 2 का टीजर रिलीज किया गया था। 

वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार अब फिल्म बेल बॉटम में नजर आने वाले हैं। ये फिल्म 27 जुलाई को रिलीज हो रही है। फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा लारा दत्ता, हुमा कुरैशी और वाणी कपूर भी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here