विराट कोहली ने एक बार फिर धोनी की तारीफ की और बताया कि दोनों प्लेयर्स के बीच कितना अच्छा बॉन्ड है। कोहली ने RCB पॉडकास्ट सीजन 2 में बताया- बुरे दौर में अनुष्का मेरी सबसे बड़ी ताकत रहीं। वे पूरे समय मेरे साथ खड़ी रहीं। मेरे बुरे दौर में बचपन के कोच और फैमिली के अलावा एकमात्र व्यक्ति जिन्होंने मुझसे संपर्क किया वो थे एमएस धोनी।
कोहली ने आगे कहा – इस समय में अपने करियर में एक अलग अनुभव ले रहा हूं। प्रोफेशनल क्रिकेट में कदम रखने के बाद से कभी मैंने इतना फ्री महसूस नहीं किया है। मुझे ऐसा फील करें बरसों हो गए।
ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया से ड्रॉप होते हुए बचा – कोहली
करियर में सबसे ज्यादा असुरक्षित महसूस करने के सवाल पर कोहली बोले – 2012 में जब हम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 टेस्ट मैच की सीरीज खेलने गए थे, तब मैंने पहले 2 टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था। पर्थ में हुए तीसरे टेस्ट के दौरान मुझे पता था कि अगर मैं आज नहीं खेला तो मेरी जगह टीम से चली जाएगी, और मुझे फिर से फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलना होगा। उस मैच में कोहली ने पहली पारी में 44 और दूसरी पारी में 75 रन बनाए और टीम में जगह पक्की की थी।
कोहली ने आगे कहा – यह मायने नहीं रखता की आपमें कितना अनुभव है या अपने कितने मैच खेले हैं। बल्कि यह बहुत जरूरी है की मैच खेलने उतरें तब आप कॉन्फिडेंट हों। अगर आपमें कॉन्फिडेंस है तो आप अपने पहले ही मैच में शतक मार सकते हैं।
मैं अगर धोनी को कॉल करूंगा तो वह नहीं उठाएंगे – कोहली
कोहली ने कहा – धोनी को अगर मैं फोन लगाऊंगा तो वह मेरा फोन नहीं उठाएंगे, क्योंकि वे फोन देखते ही नहीं है। आज तक धोनी ने मुझे सिर्फ दो बार मैसेज किया है। इसमें से एक बार उन्होंने लिखा कि जब लोग आपको स्ट्रॉन्ग देखते हैं तो यह पूछना भूल जाते हैं कि आप कैसे हो।