ईट से भरा ट्रैक्टर पलटा बड़ा हादसा टला

0

नगर के गोलीबारी चौक में 29 फरवरी की दोपहर में एक बड़ा हादसा टल गया जहां पर ईट से भरी ट्रैक्टर ट्राली का अचानक पीछे का पहिया निकल जाने से ट्रैक्टर की ट्राली पलट गई। इससे ट्राली में रखी ईट सड़क में आ गिरी चुकी चलते चलते यह हादसा हो गया था जिससे की ठीक बात यह रही की ट्राली के आजू बाजू में किसी प्रकार की कोई सामग्री या व्यक्ति नही था तो किसी भी प्रकार कोई बडी घटना घटित नही हुई एक बड़ा हादसा टल गया। जो पूरे दिवस एक चर्चा का विषय रहा क्योंकि हादसे की मौजूदा स्थिति देखकर हर कोई आश्चर्यचकित था। प्राप्त जानकारी के अनुसार वारासिवनी नगर के सभी मार्ग व्यस्ततम है परंतु बालाघाट रोड से रामपायली रोड तक शहर के मध्य से गुजरने वाला मुख्य मार्ग अति व्यस्ततम मार्ग है जहां पर सुबह से देर रात तक मोटरसाइकिल, साइकिल, पैदल लोगों का आना-जाना लगा होता है। इसी मार्ग पर मुख्य बाजार भी स्थित है जहां पर पूरे क्षेत्र से लोग आते हैं ऐसे में यह मार्ग नेहरू चौक से गोलीबारी चौक तक काफी व्यस्त रहता है जहां से सीधे रामपायली रोड को मार्ग जुड़ जाता है। जहां प्रतिदिन के अनुसार 29 फरवरी को भी बड़ी संख्या में लोगों का आवागमन और यातायात का भारी दबाव बना हुआ था तभी अंबेडकर चौक से गोलीबारी चौक की ओर एक अज्ञात ट्रैक्टर ट्रॉली में ईट भरकर रामपायली रोड की ओर जा रहा था। तभी श्री हनुमान लला मनोकामना आपूर्ति मंदिर के पीछे मुख्य मार्ग पर ट्रैक्टर के पिछले चक्के का बेरिंग टूटने से अलग हो गया जिससे ट्रैक्टर अचानक चलते-चलते तिरछा होकर चक्के की सरिया जमीन पर घसाने लगी और चंद कदमों में ही ट्रैक्टर की ट्राली ईट के भर से तिरछी हो गई जिससे ट्रॉली में भारी ईद छिटक कर दूर तक फेंकाई। इस दौरान यह अच्छा रहा कि किसी व्यक्ति के द्वारा उक्त ट्रैक्टर के समय में बराबरी में सफर तय नहीं किया जा रहा था जिसके कारण पीछे वाले व्यक्ति रुक गए और सामने वाले व्यक्ति भी अपने स्थान पर ही खड़े हो गये वही ट्रैक्टर अपनी जगह खड़ा था केवल ट्राली पलटी थी जिस कारण से इस दुर्घटना में किसी को भी चोट नहीं आई है। हालांकि एक बड़ा हादसा टल गया है यदि ट्रैक्टर के समान दूरी पर साथ में कोई वाहन कोई व्यक्ति या मवेशी चला होता और इस प्रकार की दुर्घटना होती तो एक बड़ा हादसा मौके पर घटित हो सकता था और उक्त व्यक्ति या पशु गंभीर रूप से घायल हो सकता था। किंतु इस प्रकार की कोई घटना घटित नहीं हुई और ट्रैक्टर ट्राली के ऊपर भी कोई मजदूर उपस्थित नहीं था जिससे बड़ा हादसा तो बच गया परंतु यह हादसा जिसने भी देखा वह आश्चर्य चकित रह गया और दिनभर यह चर्चा का विषय रहा कि किसी को चोट तो नहीं आई। घटना के तुरंत बाद मजदूरों के द्वारा ईटों को रोड किनारे जमा कर ट्रैक्टर ट्राली को सीधा करने का प्रयास किया गया वहीं ट्राली के चक्के को लगाने के लिए मिस्रियों के द्वारा कार्य प्रारंभ किया गया।

प्रत्यक्षदर्शी मोहम्मद शाबिर खान ने पदमेंश से चर्चा में बताया कि ट्रैक्टर ट्राली में ईट था वह ट्रैक्टर अपने गंतव्य पर जा रहा था तभी टायर का बेरिंग टूटा तो टायर ट्रॉली से निकल गया और ट्रॉली पलट गई सामने का ट्रैक्टर खड़ा था ट्रॉली एक तरफ होने से रोड पर ईट फैल गई इसमें कोई दुर्घटना तो नहीं हुई भगवान की कृपा रही की सब सलामत है। यह मार्ग का चौड़ीकरण होना चाहिए जो जरूरी है इसी चौक पर हमारा आना-जाना रहता है हम देख रहे हैं की मस्जिद के पीछे, वार्ड नंबर 10, शीतला माता मंदिर, जैन मंदिर सहित जो मुख्य मार्ग है वह बहुत छोटा है वर्तमान में जबकि पहले से ज्यादा ट्रैफिक बढ़ गया है। 10 वर्ष पहले काम ट्रैफिक था परंतु जिस हिसाब से ट्रैफिक बड़ा है उस हिसाब से मार्ग को चौड़ा नहीं किया गया जिससे भविष्य में बड़ी घटना होने की संभावना है और आये दिन दुर्घटनाएं होती रहती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here