शासन के द्वारा उचित मूल्यों की दुकानों से गरीबों को पीडीएस मशीन के माध्यम से राशन वितरण करने के निर्देश है इसी निर्देश के परिपालन में आधार पर उचित मूल्यों की दुकानों से विक्रेताओं (सेल्समेनो) के द्वारा पीडीएस मशीन के माध्यम से गरीबों को राशन का वितरण किया जा रहा हैं परन्तु गत एक माह से सर्वर नही चलने के कारण राशन वितरण करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सर्वर सहित अन्य तकनीकी समस्या से परेशान उचित मूल्य दुकानों के विक्रेता (सेल्समेनों) के द्वारा ३० नवंबर को जनपद पंचायत लालबर्रा पहुंचकर एसडीएम केसी बोपचे को ज्ञापन सौंपकर पीडीएस मशीन में आ रही तकनीकी व नेटवर्क की समस्या को दूर करने एवं वेतन वृध्दि किये जाने की मांग की है। विदित हो कि गरीब राशन कार्डधारियों को उचित मूल्यों की दुकानों से शासन की पीडीएस राशन वितरण योजना के तहत चांवल, गेंहू, शक्कर व नमक का वितरण किया जाता है परन्तु नवंबर माह के शुरूआत से ही पीडीएस मशीन में सर्वर की समस्या बनी हुई है एवं सर्वर नही चलने के कारण विक्रेताओं को राशन वितरण करने में परेशानी हो रही है जिसके चलते एकदिन में महज २५-३० लोगों को ही वितरण कर पा रहे है ऐसी स्थिति में गरीब हितग्राहियों को राशन लेने के लिए रोजाना उचित मूल्यों की दुकानों का चक्कर लगाना पड़ रहा है। इस दौरान विवाद की भी स्थिति निर्मित हो रही है और सर्वर नही चलने के कारण नवंबर माह में शत प्रतिशत गरीबों को राशन नही मिल पाया है ऐसी स्थिति में जिन का परिवार उचित मूल्य की दुकानों से मिलने वाले राशन पर निर्भर है उन्हे खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
सर्वर नही चलने से राशन वितरण करने में हो रही परेशानी
आपको बता दे कि शासन के द्वारा पीडीएस मशीन के माध्यम से सेवा सहकारी समितियों के अंतर्गत आने वाली उचित मूल्यों की दुकानों से पीडीएस का राशन गरीबों को वितरण किया जाता है परंतु पीडीएस मशीन में कई बार तकनीकी खराबी आने के कारण राशन वितरण करने में खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं समय पर गरीब राशनकार्डधारियों को राशन नही मिलने के कारण जिनका परिवार उचित मूल्यों से मिलने वाली राशन पर निर्भर है उन्हे खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लालबर्रा विकासखण्ड में विगत एक माह से सर्वर की समस्या बनी हुई है जिसके कारण एक दिन में २५-३० लोगों को ही राशन वितरण कर पा रहे है जबकि शासन के निर्देश है कि एक माह में ८० प्रतिशत हितग्राहियों को राशन वितरण किया जाये एवं ८० प्रतिशत राशन वितरण करने विक्रेताओं पर अधिकारी दबाव बना रहे है जिससे वे मानसिक रूप से परेशान है और शासन की गरीबों को पीडीएस का राशन शत प्रतिशत प्रत्येक माह वितरण करने की योजना में सर्वर बाधा बनी हुई है जिससे सरकार के द्वारा गरीबों के लिए चलाई जा रही है पीडीएस राशन वितरण योजना विफल होते नजर आ रही है।
विक्रेताओं ने बताया कि लालबर्रा विकासखण्ड में लगभग ६० उचित मूल्य की दुकानें है जहां से गरीबों को राशन वितरण किया जाता है परंतु एक माह से हमें उपभोक्ताओं को राशन वितरण करने में खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि वर्तमान समय में पीडीएस मशीन में आधार एवं समग्र परिवार से उपभोक्ताओं को राशन वितरण किया जाता है और पीडीएफ मशीन में अधिकांश उपभोक्ताओं के फिंगरप्रिंट नहीं है इसके साथ ही सर्वर की समस्या भी बनी हुई है जिसके चलते प्रात: ८ से उचित मूल्य की दुकान पहुंचकर शाम तक वितरण किया जाता है परन्तु राशन साफ्टवेयर/सर्वर की समस्या के कारण एक दिन में महज २५-३० लोगों को ही राशि वितरण कर पाते है ऐसी स्थिति में हमें कई बार उपभोक्ताओं के आक्रोश का भी सामना करना पड़ता है जिसके कारण हम लोग मानसिक रूप से परेशान हैं। साथ ही यह भी बताया कि सुबह से लेकर शाम तक कार्य करते है परन्तु किसी सेल्समेन को १८ हजार, किसी को ४ से ५ हजार रूपये वेतन मिल रहा है इस तरह सरकार हमारे साथ भेंदभाव कर रही है इसलिए सरकार से मांग है कि सभी को सामान वेतन देने के साथ ही पीडीएस एवं आधार, समग्र साफ्टवेयर में सर्वर की जो समस्या बनी हुई है उसे दूर करें।
दूरभाष पर चर्चा में एसडीएम केसी बोपचे ने बताया कि प्रदेशभर के उचित मूल्यों की दुकानों से पीडीएस का राशन वितरण किया जा रहा है इसलिए सर्वर की परेशानी हो सकती है परन्तु सभी जगह सर्वर मिल रहा है, अगर कोई तकनीकी समस्याएं आ रही होगी तो उसे दूर करने का प्रयास किया जायेगा।