उत्तर भारत तीर्थ दर्शन ट्रेन पांच को होगी रवाना

0

ट्रेनों का संचालन शुरू होने के बाद आइआरसीटीसी ने भी तीर्थ दर्शन ट्रेन शुरू करने का निर्णय लिया है। आइआरसीटीसी की पहली तीर्थ दर्शन ट्रेन पांच अप्रैल को रीवा से चलकर जबलपुर आएगी। यहां से ट्रेन आगे के लिए रवाना होगी। यह ट्रेन वैष्णों देवी सहित उत्तर भारत के कई तीर्थ स्थलों के दर्शन करायेगी।

जानकारी के मुताबिक वैष्णों देवी दर्शन के साथ उत्तर भारत के तीर्थ स्थलों के लिए आइआरसीटीसी की और से तीर्थ यात्रा स्पेशल ट्रेन रीवा से 5 अप्रैल को रवाना होगी। इसके बाद जबलपुर स्टेशन से सुबह करीब 11 बजे रवाना होगी। इस संबंध में एरिया मैनेजर मोजिस बेंजामिन और मंडल वाड़िज्य विभाग में पदस्थ जनसम्पर्क अधिकारी सादिक खान ने पत्रकारवार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना के चलते काफी समय से तीर्थ दर्शन ट्रेन को रवाना नहीं किया जा सका था। वर्तमान में कोरोना संक्रमण कम होने पर आइआरसीटीसी द्वारा 5 अप्रैल को रीवा से जबलपुर होकर ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। जिन यात्रियों को उक्त ट्रेन से तीर्थ यात्रा करना है वे आइआरसीटीसी की बेवसाइट से टिकट बुक करा सकते हैं।

यहां रुकेगी ट्रेन: रीवा से रवाना होकर ट्रेन सतना, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, इटारसी, होशंगाबाद, हबीबगंज, विदिशा, गंजबासौदा,बीना और झांसी रुकते हुये आगे जाएगी। ट्रेन से यात्रा करने वालों को आगरा, मथुरा, हरिद्वार, ऋषिकेश, अमृतसर और वैष्णों देवी के दर्शन एवं भ्रमण कराया जाएगा। इसके लिए आइआरसीटीसी ने प्रति यात्री शयनयान श्रेणी के लिए 8505 रुपये और तृतीय एसी का 10395 रुपये किराया शुल्क निर्धारित किया है। यात्रा आठ रात और 9 दिन में पूरी होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here