आज पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों में मतदान का आखिरी दौर संपन्न हो चुका है। और कई मीडिया हाउस अपने-अपे एग्जिट पोल के आंकड़े जारी कर रहे हैं। पंजाब में जहां आम आदमी पार्टी की सरकार बनने का अनुमान है, वहीं उत्तराखंड और मणिपुर में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर का अंदाजा है। आपको बता दें कि इन पांच राज्यों के चुनावी नतीजे बेहद अहम हैं, क्योंकि इन चुनावों को आम चुनाव 2024 का सेमीफाइनल माना जा रहा है। फिलहाल उत्तराखंड, गोवा, मणिपुर और उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार है, जबकि पंजाब में कांग्रेस सत्ता में है।
उत्तराखंड (70 सीटें)
एबीपी-सी वोटर के मुताबिक उत्तराखंड में कांग्रेस को 32-38 सीटें मिल सकती है, जबकि बीजेपी को 26-32 सीटें मिल सकती हैं। AAP को 0-2 सीटें मिल सकती हैं, जबकि अन्य के खाते में 3-7 सीटें आएंगी। आपको बता दें कि सरकार बनाने के लिए किसी भी पार्टी के 36 सीटों की जरुरत होगी। ऐसे में कांग्रेस को थोड़ी बढ़त मिलती दिख रही है
टाइम्स नाउ-वीटो के मुताबिक उत्तराखंड में बीजेपी को 37 सीटें, कांग्रेस को 31 सीटें और आप एवं अन्य को 1-1 सीटें मिलेंगी। यानी इनके मुताबिक उत्तराखंड में फिर से बीजेपी की सरकार बन सकती है। लेकिन ध्यान देनेवाली बात ये है कि कांग्रेस भी बहुमत के काफी करीब है।
न्यूज24-चाणक्य के मुताबिक बीजेपी को 43, कांग्रेस को 24 सीटें मिल सकती है। इनके सर्वे को मानें तो उत्तराखंड में बीजेपी की सरकार बननी तय है।
गोवा (40 सीटें)
टाइम्स नाउ-वीटो के मुताबिक गोवा में कांग्रेस को 16 सीटें, बीजेपी को 14 सीटें, AAP को 4 और अन्य को 6 सीटें मिलने का अनुमान है। यानी गोवा में कांग्रेस और बीजेपी दोनों में कोई भी अपने दम पर सरकार बनाने की स्थिति में नहीं है। ऐसे में सरकार बनाने में अन्य दलों और निर्दलीय प्रत्याशियों की भूमिका अहम हो जाएगी।
कहां हुई थी वोटिंग?
पिछले महीने 10 फरवरी से पांच राज्यों, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में विभिन्न चरणों में मतदान शुरु हुआ था। यूपी में मतदान 10 फरवरी से शुरू होकर सात चरणों में हुआ। मणिपुर में 27 फरवरी से दो चरणों में मतदान हुआ था, जबकि उत्तराखंड और गोवा में 14 फरवरी को एक ही चरण में मतदान हुआ। पंजाब में भी 20 फरवरी को एक ही चरण में मतदान हुआ था।
आपको बता दें कि एग्जिट पोल या ओपिनियन पोल सिर्फ अनुमान हैं, वास्तविक आंकड़े नहीं। असली और सटीक विधानसभा चुनावों के नतीजे, 10 मार्च को मतगणना के बाद चुनाव आयोग द्वारा घोषित किए जाएंगे।