उधर गोविंदाओं ने तोड़ी महंगाई की मटकी महंगाई की मटकी टांगकर पहनाई गई टमाटर की माला

0

दाल ,चीनी, चावल, हरी सब्जी सहित अन्य खाद्य पदार्थों की आसमान छू रही कीमतों ने ना सिर्फ आम नागरिक हलकान हो रहे हैं। बल्कि लगातार बढ़ती जा रही इस महंगाई से व्यापारी वर्ग भी खासा परेशान है ।जिसके चलते लोग अपने-अपने तरीकों से लगातार बढ़ती जा रही इस महंगाई का विरोध कर रहे हैं। आज कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर जहां नगर में जगह-जगह मटकी तोड़ प्रतियोगिता देखने को मिली। तो वही नगर के काली पुतली चौक ,यातायात थाने के सामने हनुमान मंदिर के बाजू में एक अनोखी मटकी मुख्य आकर्षण का केंद्र बनी रही। जहां एक व्यापारी ने अनोखे अंदाज में ना सिर्फ महंगाई की मटकी बॉधी ।बल्कि उस मटकी को महंगाई का नाम देकर उसे टमाटर की माला भी पहनाई। जहां लगातार बढ़ती जा रही महंगाई के विरोध में बाँधी गई यह मटकी हर किसी के लिए आकर्षण का केंद्र बनी रही। जहां देर शाम नगर में जन्माष्टमी के मौके पर तोड़ी गई लगभग 85 मटकियों में से यह महंगाई की अनोखी मटकी को देखने लोगों का जन सैलाब उमड़ पड़ा। उधर शाम होते-होते गोविंदाओं की टोली भी मटकी तोड़ने पहुंच गई। जहां इस दृश्य का आनंद ले रहे लोगों ने गोविंदाओं पर पानी और रंग की बौछार कर उन्हें मटकी तोड़ने से रोकने की काफी कोशिश की। लेकिन अन्य मटकियों की तरह गोविंदाओं की टोली ने भी महंगाई की इस मटकी को फोड़ दिया। जिसके बाद सभी लोगों ने एक दूसरे से गले मिलकर हर्ष व्यक्त किया।
इस पूरे मामले को लेकर औपचारिक चर्चा के दौरान व्यापारी ने बताया कि उनके द्वारा हर साल कुछ अनोखे तरीके की मटकी बांधी जाती है ।इस बार लगातार बढ़ती जा रही महंगाई को देखते हुए उन्होंने महंगाई की मटकी बंधी है। जहां मटकी तोड़कर इस बात का संदेश देने का प्रयास किया जा रहा है कि महंगाई काफी बढ़ गई है जो कम होनी चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here