मध्यप्रदेश राज्य् निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार उप निर्वाचन के लिए जिले की 04 ग्राम पंचायतों में रिक्त् सरपंच पदों के लिए शनिवार को जनपद पंचायत में मतगणना की गई। साथ ही परिणाम की घोषणा की गई. जिसमे विजयी सरपंच समर्थकों ने ख़ुशी मनाई। वही के पंच पद के लिए 19 जून की घोषणा की जायेगी।
आपको बता दे कि बालाघाट जिले में सरपंच पद के रिक्त 4 सरपंच पद के लिए 13जून को उपचुनाव के लिए मतदान किया गया था जिसके मतों की गन्ना शनिवार निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जनपद पंचायतों के मुख्यालय में कराया गया था. जिसमे बालाघाट विकासखंड के ग्राम पंचायत रोशना 5 प्रत्याशियों ने अपना भाग्य आजमाया था जिसमे 112मतों से राजेंद्र कुमार डोंगरे ,खैरलांजी विकासखंड के पंचायत मिरगपुर में 3 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे जिसमे दीपक देशमुख 637मतों से आगे रहे,लांजी विकासखंड के पंचायत डोरली में दो प्रत्याशी आमने-सामने जिसमें सुखी बाई ने 9मतों से पराजित किया और बैहर विकासखंड की हट्टा पंचायत के रिक्त सरपंच पद के लिए चार प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे थे जिसमें राजू धुर्वे ने 57 मतों से उपचुनाव में जीत हासिल की
परिणाम आते ही निर्वाचित सरपंच समर्थकों ने ख़ुशी मनाई और फूल माला पहनई।