उमरान की स्पीड पर पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज का तंज:सोहेल बोले- पाकिस्तानी घरेलू क्रिकेट में उमरान जैसे गेंदबाजों की भरमार

0

पाकिस्तान के पूर्व पेसर सोहेल खान ने भारतीय तेज गेंदबाज उमरान मलिक की स्पीड पर लेकर तंज कसा है। उन्होंने नादिर अली के यूट्यूब चैनल पर कहा कि उमरान जैसे गेंद फेंकने वाले गेंदबाजों की भरमार है। शोएब अख्तर के सबसे तेज गेंद फेंकने के रिकॉर्ड को तोड़ने पर पूछे गए सवाल पर कहा कि शोएब का रिकॉर्ड बॉलिंग मशीन ही तोड़ सकती है, किसी गेंदबाज के लिए तोड़ना मुश्किल है।

सोहेल ने कहा कि उमरान को कुछ मैचों में गेंद फेंकते हुए देखा है। वह अच्छे गेंदबाज हैं। उनका गेंद पर नियंत्रण है। पर 150-155 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से गेंद फेंकने वालों की पाकिस्तानी क्रिकेट में भारमार है। शाहीन शाह, नसीम शाह, हारिस रऊफ सहित कई तेज गेंदबाज हैं जो 150-155 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकने की क्षमता रखते हैं।

उमरान भारत की ओर से सबसे तेज गेंद फेंकने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ मैच में 156 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी थी। उमरान ने एक इंटरव्यू में कहा था कि ऐसी कोई वजह नहीं दिख रही है कि शोएब अख्तर के सबसे तेज गेंद फेंकने के रिकॉर्ड को नहीं तोड़ा जा सकता है। पर उनका फोकस भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन करना है। शोएब अख्तर ने 2003 वर्ल्ड कप के दौरान इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में 161.3 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से एक गेंद डाली थी और आज 20 साल बाद भी उनसे तेज़ गेंद कोई भी गेंदबाज नहीं डाल पाया है।

पाकिस्तानी गेंदबाज सोहेल ने कहा कि शोएब अख्तर का रिकॉर्ड तोड़ना आसान नहीं है। उनका रिकॉर्ड वही तेज गेंदबाज तभी तोड़ पाएगा, जो उनके जैसा मेहनत करे। वह पहाड़ों पर वजन के साथ दौड़ते थे। वह एक दिन में 32 राउंड की दौड़ पूरा करते थे।

उमरान अब तक 16 मैचों में ले चुके हैं 24 विकेट
पिछले साल जून में अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत करने वाले उमरान मलिक ने 16 खेले हैं। उन्होंने 24 विकेट लिए हैं। उन्होंने 8 वनडे में 6.45 की इकोनॉमी रेट से 13 विकेट लिए हैं। जबकि 8 टी-20 मैच में 10.49 की इकोनॉमी रेट से 11 विकेट लिए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here