भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने कहा है कि टी20 विश्व कप के लिए तेज गेंदबाज उमरान मलिक को शामिल किया जाना था। भरत के अनुसार उमरान टीम के लिए लाभदायक साबित होते। उमरान ने आईपीएल 2022 में लगातार 150 किमी प्रति घंटे से अधिक की रफ्तार से गेंदबाजी कर बल्लेबाजों को परेशान कर दिया था। अरुण ने कहा, ‘उमरान मलिक एक अच्छा खिलाड़ी हैं। ऑस्ट्रेलियाई विकेटों को देखते हुए मुझे लगता है कि भारत ने ती स्पिनरों को लेकर सही नहीं किया है जबकि उमरान जैसे गेंदबाज तेज गेंदबाज अधिक प्रभावी रहता।’
अरुण ने कहा, ‘ऑस्ट्रेलियाई विकेटों पर काफी उछाल है। मैदान बड़े हैं , ऐसे में तेज गेंदबाजों की भूमिका अहम साबित हो सकती है। किसी भी समय आप टीम में केवल एक स्पिनर को अवसर दे सकते हैं और आपके पास दो का विकल्प होगा। इसलिए मेरा मानना है कि चयनकर्ताओं को एक स्पिनर की जगह पर उमरान मलिक को शामिल करना था।’ पीठ की चोट के कारण मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टीम में नहीं हैं। ऐसे में मोहम्मद शमी को टीम में शामिल किया गया है जबकि मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर को रिजर्व खिलाड़ी के रूप में शामिल किया गया है।