उमेश यादव की काउंटी क्रिकेट में शानदार गेंदबाजी

0

टीम इंडिया से बाहर चल रहे अनुभवी तेज गेंदबाज उमेश यादव आजकल इंग्लिश काउंटी क्रिकेट में छाये हुए हैं। उमेश ने यहां शानदार प्रदर्शन करते हुए मेजबान टीम के बल्लेबाजों को कोई अवसर नहीं दिया है। मिडिलसेक्स टीम की ओर से खेल रहे उमेश की तेज गेंदबाजी के सामने बल्लेबाज बेबस दिखे। रॉयल लंदन एकदिवसीय कप के दूसरे ग्रुप मैच में इस भारतीय गेंदबाज ने डरहम के खिलाफ मुकाबले में 5 विकेट लिए।
इस मुकाबले में डरहम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी शुरु की। डरहम का टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला गलत साबित हुआ। उमेश ने मैच की दूसरी ही गेंद पर ओपनरर ग्राहम क्लार्क को आउट कर दिया। इसके बाद उमेश ने अपने दूसरे ओवर में कप्तान स्कॉट बोर्थविक को पेवेलियन भेजकर डरहम को बड़ा झटका दिया। इसके बाद उमेश ने एक और विकेट लिया। उमेश की गेंदबाजी के सामने डरहम के बल्लेबाजों रन बनाने में नाकाम रहे। शीर्ष क्रम के बाद उमेश ने निचले क्रम के दो बल्लेबाजों को भी आउट किया। उमेश ने ओलिवर गिब्सन को खाता भी नहीं खोलने दिया जबकि क्रिस रसवर्थ को आउट कर अपना पांचवां विकेट लिया। उन्होंने 9.2 ओवर में 33 रन देकर कुल 5 खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here