ऋषभ का उदाहरण दे पूर्व तेज गेंदबाज वहाब ने पीसीबी पर निशाना साधा

0

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वहाब रियाज ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) पर एक बार फिर निशाना साधा है। रियाज ने कहा कि जिस प्रकार से भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) और उनकी टीम प्रबंधन सोचती है वो हमारे यहां नहीं होता। हमारे यहां अगर ऋषभ पंत जैसा कोई विकेटकीपर बल्लेबाज होता तो उसे विश्वकप में कभी भी बाहर नहीं रखा जाता। वहाब ने कहा, आपका सिस्टम मजबूत होगा तभी इस प्रकार अच्छे से अच्छे खिलाड़ी को जरुरत के अनुसार बाहर रखा जा सकता है। हमारे पास एक बेहतर सिस्टम नहीं है। हमें चयन के लिए एक पैमाना रखना चाहिये फिर चाहे सामने मो आमिर हो, या उमर गुल या शोएब अख्तर या शोहेल तनवीर है। जो भी घरेलू क्रिकेट में बेहतर प्रदर्शन करे और फिट हो उसी को टीम में अवसर देना चाहिये। पाक को इस बार विश्वकप के तीन मैचों में नीदरलैंड के खिलाफ ही बड़ी मुश्किल से जीत मिली है। वहीं पहले दो मुकाबलों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। वहाब ने कहा कि भारत ने अपनी टीम में दिनेश कार्तिक को अंतिम ग्यारह में मौका दिया क्योंकि उसे फिनिशर चाहिए था। इसप्रकार उसने ऋषभ जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी को बाहर बिठाया जबकि पाक में उसे किसी भी प्रकार अंतिम ग्यारह में रखा जाता।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here