भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को बचाने के लिए अपने विकेट दि दिया। 19वें आवेर की तीसरी गेंद थी। क्रिस जॉर्डन की यॉर्कर गेंद पर ऋषभ पंत गेंद खेल नहीं पाये पर बाई के रूप में एक रन लेने का मौका था। हार्दिक पंड्या के दबाव डालने पर ऋषभ दौड़ पड़े। वहीं दूसरी ओर हार्दिक पंड्या क्रीज में पहुंच गये थे और दूसरे छोर पर गेंद थी। ऐसे में ऋषभ के पास अवसर था कि वह वापस क्रीज में लौटकर अपना विकेट बचा सकते थे पर उन्होंने ऐसा किया नहीं। उन्होंने सोचा कि हार्दिक अच्छे शॉट्स लगा रहे रहे हैं। तो उनका विकेट बच जाना चाहिये। इसलिए वह पवेलियन की ओर लौट गये। पंड्या ने इसके बाद अगली दो गेंदों में चौका-छक्का लगाए। पंड्या 33 गेंदों में 4 चौके और 5 छक्के के बल पर 63 रन बनाकर लौटे।