कोरोना काल में गरीबों और जरूरतमंदों के मसीहा बने सोनू निगम ने सोशल मीडिया पर एक नया वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में पैर से चलाने वाली सिलाई मशीन पर कपड़े सिलते देखे जा रहे हैं। सड़क के किनारे सोनू निगम की सिलाई मशीन है। पास में पेड़ों से कई सिले कपड़े टंगे हुए हैं। वीडियो में सोनू का अंदाज भी एक टेलर का ही है।
सोनू सूद ने इस वीडियो को सोनू सूद टेलर शॉप (Sonu sood tailor shop) के नाम से शेयर किया है। सोनू ने चुटकी लेते हुए लिखा है कि ‘यहां मुफ्त में सिलाई की जाती है। पैंट की जगह निकर बन जाए तो इसकी हमारी गारंटी नहीं’। सोशल मीडिया पर ये वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है। सोनू के फैंस इसे शेयर भी कर रहे हैं।
बीएमसी विवाद में भी फंसे हैं सोनू सूद :
अवैध निर्माण मामले में एक्टर सोनू सूद के खिलाफ दायर मामले में मुंबई हाई कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिख है। खास बात ये है कि बीएमसी के हलफनामें में सोनू सूद को आदतन अपराधी बताया गया है। बीएमसी का कहना है कि इससे पहले भी सोनू सूद ने कई नियम तोड़े हैं जिसके चलते उनपर कार्रवाई भी की गई है। जुहू स्थित एक रिहायशी इमारत में अनाधिकृत निर्माण के कारण भी उनपर कार्रवाई की गई थी। सोनू सूद को BMC (बृहन्मुंबई नगर निगम) ने अक्टूबर 2020 में नोटिस जारी किया था। सोनू सूद ने उस नोटिस को निचली अदालत में चुनौती दी। तब अदालत ने उनकी याचिका खरिज कर दी थी। इसके बाद सोनू ने बंबई हाईकोर्ट में चुनौति दी। हाईकोर्ट ने बीएमसी को मामले में हलफनामा दाखिल करने के लिए कहा था।