एक्टिवा को बेहतर लुक और लेटेस्ट फीचर्स के साथ बाजार में उतारेगा होंडा

0

होंडा 2 व्हीलर्स ने अपनी नई स्ट्रीट बाइक होंडा सीबी300 एफ लॉन्च करने के साथ ही अपने नए स्कूटर का टीजर भी जारी किया है। इस टीजर के साथ कयासों का दौर भी शुरू हो गया है। खबर आ रही है कि होंडा जल्द ही भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर एक्टिवा को बेहतर लुक और लेटेस्ट फीचर्स के साथ बाजार में उतारेगा। संभव है कि होंडा एक्टिवा को इस बार इलेक्ट्रिक अवतार में लॉन्च किया जाए।
होंडा ने अपकमिंग स्कूटर के टीजर देखें तो पहली नजर में इसका फ्रंट शिलहौट बिल्कुल एक्टिवा की तरह है और हेडलैंप और रियर व्यू मिरर्स के साथ ही टर्न इंडिकेटर्स और हैंडलबार एक्टिवा की तरह दिखते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नेक्स्ट जेनरेशन एक्टिवा, यानी होंडा एक्टिवा 7जी में मौजूदा एक्टिवा 6जी के मुकाबले कुछ कॉस्मेटिक बदलाव और नए फीचर्स देखने को मिलने की उम्मीद है। एक्टिवा 7जी में 109.51सीसी सिंगल सिलिंडर इंजन देखने को मिल सकता है जो कि फ्यूल इंजेक्शन टेक्नॉलजी और साइलेंट स्टार्ट सिस्टम के साथ आएगा। इस स्कूटर में 12 इंच की फ्रंट व्हील के साथ ही और काफी कुछ खास देखने को मिलेगा। इन सबके बीच होंडा 2व्हीलर्स ने सोमवार को नई बाइक भी लॉन्च की जो कि सीबी300एफ है। इस स्ट्रीट बाइक को डीलक्स और डीलक्स प्रो जैसे वेरिएंट में पेश किया गया है और इनकी कीमतें 2.26 लाख रुपये से शुरू होती है। टॉप वेरियंट की कीमत 2.29 लाख रुपये है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here