मुंबई से गोरखपुर के बीच रेलवे ने एक औ दो मई को स्पेशल ट्रेन चलाई है। इस ट्रेन की मदद से इस रूट पर चलने वाली ट्रेनों की लगभग दो हजार वेटिंग क्लीयर होगी।
रेलवे ने गाड़ी संख्या 01323/01324 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस के मध्य समर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। यह गाड़ी पश्चिम मध्य रेल के इटारसी, भोपाल, एवं बीना स्टेशनों से गुजरेगी ।
मुंबई से गोरखपुर— गाड़ी संख्या 01323 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से गोरखपुर समर स्पेशल ट्रेन सप्ताह में दो दिन (शनिवार, रविवार) को चलेगी। यह ट्रेन एक और दो मई को चलेगी। यह गाड़ी छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्टेशन से 12:00 बजे प्रस्थान कर भुसावल 19:10 बजे, अगले दिन इटारसी 00:15 बजे, भोपाल 02:30 बजे, बीना 05:00 बजे होकर गुजरेगी, झांसी 07:20 बजे , लखनऊ 14:15 बजे और 20:00 बजे गोरखपुर स्टेशन पहुँचेगी।
गोरखपुर—मुंबई स्पेशल— गाड़ी संख्या 01324 गोरखपुर से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस समर स्पेशल ट्रेन सप्ताह में दो दिन दो और तीन मई को चलेगी। यह गाड़ी गोरखपुर स्टेशन से 23:45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 11.55 बजे झांसी, बीना 14:30 बजे , भोपाल 16:55 बजे, इटारसी 19:10 बजे होकर गुजरेगी, 23:50 बजे भुसावल स्टेशन और तीसरे दिन 08:00 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्टेशन पहुँचेगी।
कोच— इस गाड़ी में 01 वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी, 01 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 02 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 08 शयनयान श्रेणी, 04 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसआरएलडी सहित कुल 18 कोच रहेंगे।
रूट— यह गाड़ी दोनों दिशाओं में दादर, कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, इटारसी, भोपाल, बीना, झांसी, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, गोंडा एवं बस्ती स्टेशनों पर रुकेगी। यह गाड़ी पूर्णतः आरक्षित है, अतः इनमें कन्फर्म टिकटधारी यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति है।