एक टेस्ट में जीत पर मिलेंगे 12 पॉइंट, ड्रॉ पर 4 और टाई पर 6 अंक, हर टीम खेलेगी 6 सीरीज

0

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) की दूसरी साइकिल (2021-23) की सीरीजों की घोषणा कर दी है। यह साइकिल भारत और इंग्लैंड के बीच अगस्त से खेली जाने वाली 5 टेस्ट मैचों की सीरीज से शुरू होगी। ICC ने इसके साथ ही दूसरी WTC के लिए पॉइंट सिस्टम की घोषणा भी कर दी है। दूसरी WTC के तहत सभी टीमों की सीरीज पहले से तय हैं। हालांकि, ICC ने अब तक फाइनल के वेन्यू और तारीख की घोषणा नहीं की है।

हालांकि, अभी यह तय नहीं किया गया है कि फाइनल मुकाबला कहां खेला जाएगा।

टीमें ड्रॉ की जगह जीत हासिल करने की करेंगी कोशिश
ICC ने बताया है कि WTC साइकिल के तहत सभी मैचों के एक समान अंक होंगे। एक मैच में जीत हासिल करने पर 12 अंक मिलेंगे। मैच ड्रॉ होने पर दोनों टीमों को 4-4 अंक मिलेंगे। वहीं, टाई की स्थिति में दोनों टीमों को 6-6 अंक मिलेंगे। पिछली साइकिल में मैच ड्रॉ होने पर जीत के आधे अंक मिलते थे। इस बार ड्रॉ की स्थिति में एक तिहाई अंक ही मिलेंगे, लिहाजा टीमें ड्रॉ़ की जगह जीत हासिल करने पर ज्यादा जोर देंगी।

5 टेस्ट मैचों की सिर्फ दो सीरीज
WTC की दूसरी साइकिल में भारत-इंग्लैंड सीरीज के अलावा इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया में होने वाली एशेज शृंखला में ही 5-5 टेस्ट मैच खेले जाएंगे। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच भारत में होने वाली टेस्ट सीरीज 4 मैचों की इकलौती सीरीज होगी। साइकिल में 7 सीरीज 3 टेस्ट मैचों की और 13 सीरीज 2 टेस्ट मैचों की होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here