शनिवार को बुलट के साइलेंसर से गोली जैसी आवाज निकालने वालों के खिलाफ 350 शिकायतें आई हैं। इन गाड़ियों के नंबर जांचे जा रहे हैं, उसके बाद चालकों को गाड़ी की जांच के लिए बुलाया जाएगा। वहीं दूसरी ओर एक चालक अपनी बुलट लेकर क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय पहुंचा और अपनी बुलट की जांच कराई। उसने बताया कि बुलट में यही साइलेंसर लगा आया है। हालांकि उससे शपथ पत्र लिया कि भविष्य में बुलट को मॉडिफाइड नहीं करेगा।क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय ने वाहनों को मॉडिफाइड कराने वाले वाहन चालकों के खिलाफ मुहिम चलाई है। युवा वाहनों को मॉडिफाइड कराकर उसमें साइलेंसर व प्रेशर हूटर लगा रहे हैं, जिसके शोर से लोग परेशान हो रहा है। ऐसे चालकों पर लगाम कसने विभाग ने वाट्सएप नंबर 9589341388 जारी किया है। साथ ही एआरटीओ रिंकू शर्मा के वाट्सएप नंबर 9425415003 पर भी शिकायत भेज सकते हैं। शनिवार को इन नंबरों पर करीब 350 शिकायतें आई हैं। इन शिकायतों की पड़ताल की जा रही है। चेकिंग के बाद नोटिस जारी कर तीन दिन में गाड़ी चेक कराने चालकों को बुलाया जाएगा। यदि गाड़ी मॉडिफाइड पाई गई तो पांच हजार का जुर्माना या फिर पंजीयन निरस्त किया जाएगा।
यह लिखा है शिकायतों में- शिकायतकर्ता ने बुलट का नंबर लिखते हुए बताया है कि चालक अक्सर रात में निकलते हैं। मोहल्ले व गलियों में गोली जैसी आवाज निकालते हुए बुलट दौड़ाते हैं।- ऐसी बुलटों के नंबर भी भेजे हैं, जिन पर पूर्व में भी चालान हो चुके हैं, लेकिन साइलेंसर नहीं बदले गए हैं।- बुलट में प्रेशर हार्न लगाने की भी शिकायत आई है। ये गोली जैसी आवाज के साथ-साथ प्रेशर हार्न बजाते हैं, इससे लोग डर जाते हैं।
– आटो में तेज आवाज में गाना बजाने की भी शिकायतों में इजाफा हुआ है।बिना हेलमेट वालों को दिए फूलक्षेत्रीय परिवहन कार्यालय व समर्पण समाज संस्था ने फूलबाग पर 150 हेलमेट बांटे। यह हेलमेट उन लोगों को दिए गए, जो बिना हेलमेट जा रहे थे। साथ ही गुलाब का फूल देकर उन्हें ट्रैफिक नियम के पालन की हिदायत दी गई। सड़क सुरक्षा अभियान के तहत यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस मौके पर आरटीओ एसपीएस चौहान, एआरटीओ रिंकू शर्मा विशेष रूप से मौजूद थे।