नगर मुख्यालय स्थित सीएम राइज शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में माँके नाम एक पेड़ अभियान के तहत २० जुलाई को वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम पूर्व केबिनेट मंत्री गौरीशंकर बिसेन, भाजपा नेत्री श्रीमती मौसम हरिनखेड़े, जिला पंचायत सदस्य झामसिंह नागेश्वर, जनपद उपाध्यक्ष किशोर पालीवाल, भाजपा मंडल खमरिया अध्यक्ष कन्हैया चौहान, लालबर्रा मंडल महामंत्री प्रसन्न अवधिया सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं सीएम राइज शासकीय उत्कृष्ट उमावि. लालबर्रा प्राचार्य लक्ष्मीचंद मानवटकर की उपस्थिति में प्रारंभ हुआ जिसमें सर्वप्रथम उपस्थितजनों ने माँ सरस्वती के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया। इस वृक्षारोपण कार्यक्रम के अवसर पर एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत स्कूल परिसर में उपस्थितजनों ने विभिन्न प्रजाति के फलदार एवं छायादार पौधों का रोपण कर उसकी सुरक्षा करने का संकल्प लिया। वृक्षारोपण कार्यक्रम में उपस्थितजनों ने कहा कि एक पेड़ माँके नाम यह शब्द ही वृक्षों की भांति विशालता का परिचायक है और एक पौधा पेड़ बनता है और उनके छांव के तले जीव जंतु सुखी का अनुभव करते हैं, हम मनुष्यों के लिए यह तो वरदान है। साथ ही यह भी कहा कि लगातार वृक्षों की संख्या में कमी हो रही है। जिसके कारण पर्यावरण भी प्रदुषित हो रहा है इसलिए पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए पेड़ लगाना बहुत जरूरी है इसलिए सभी को अपने जन्मदिन एवं पर्व के अवसर पर अधिक से अधिक पेड़ लगाना चाहिए ताकि क्षेत्र में हरियाली बनी रहे और शुध्द ऑक्सीजन मिल सके।